TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Maruti की गाड़ियों की कम हो गई कीमत, WagonR पर देने होंगे 63100 रुपये कम

Maruti Swift में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और 268 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

Maruti Swift
Maruti Discount on Car: मारुति सुजुकी इंडिया में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी में से एक है। इसकी एंट्री लेवल, हैचबैक और SUV हर सेगमेंट और प्राइस कैप में गाड़ियां आती हैं। कंपनी ने अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti WagonR  और Maruti Swift  पर भारी डिस्काउंट दे है। ये डिस्काउंट ऑफर 31 जुलाई तक लागू है। आइए आपको इन दोनों गाड़ियों के फीचर, सेल्स डाटा और माइलेज के बारे में बताते हैं। Maruti WagonR के अलग-अलग वेरिएंट पर 43100 से 63100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  
Maruti Wagon R 
specs & features
Engine 998 cc - 1197 cc
Power 55.92 - 88.5 bhp
Torque 113 Nm - 89 Nm
Transmission
Manual / Automatic
Mileage
23.56 - 25.19 kmpl
Fuel Petrol / CNG
 

Maruti Wagon R में आठ कलर ऑप्शन

ये पांच सीटर कार है, जिसमें मिडिल क्लास फैमिली के लिए कंपनी किफायती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। यह कार शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। यंग जनरेशन के लिए कार में आठ कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, कार का पेट्रोल वर्जन 25.19 kmpl की माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी पर यह कार 34.05 km/kg तक की हाई माइलेज देती है।  

Maruti Wagon R किस महीने में कितनी बिकी

 
Maruti Suzuki Wagon R 
Monthly Sales
Month Sales No.
Jan 2024 17,756
Feb 2024 19,412
Mar 2024 16,368
Apr 2024 17,850
May 2024 14,492
Jun 2024 13,790
 

Maruti Wagon R के बारे में ये भी जानें

  • कार का धाकड़ इंजन 90 PS की पावर और 89 Nm टॉर्क देता है।
  • कार का सीएनजी वर्जन 7.77 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
  • कार में 341 लीटर का बूट स्पेस आता है।
  • कार में चार वेरिएंट अवेलेबल हैं
  • यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिल रही है।
  • ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।
  Maruti Swift पर कंपनी अलग-अलग वेरिएंट पर 22100 से लेकर 37100 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।  
Maruti Swift 
Car Specifications
Price
Rs. 7.86 Lakh onwards
Mileage
24.8 to 25.75 kmpl
Engine 1197 cc
Fuel Type Petrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater
 

Maruti Swift में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन

यह हाई पावर कार है, जिसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इस हाई पिकअप कार में 3 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो सड़क पर 25.75 kmpl की हाई माइलेज जनरेट करती है। कार का बेस मॉडल 7.86 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इस 5 सीटर कार में स्टाइलिश ग्रिल दी गई है। यह कार बड़ी हेडलाइट और टेललाइट के साथ आती है। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक आते हैं। इसमें 268 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।  

Maruti Swift किस महीने में कितनी बिकी

Maruti Suzuki Swift
Monthly Sales
Month Sales No.
Jan 2024 15,370
Feb 2024 13,165
Mar 2024 15,728
Apr 2024 4,094
May 2024 19,393
Jun 2024 16,422
   

Maruti Swift में मिलते हैं ये फीचर्स भी..

  • इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • कार में 90 PS की पावर मिलती है।
  • सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
  • कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और रिवर्स पार्किंग सेंसर है।
  • यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
  • कार में क्रूज कंट्रोल और ऑटो एसी का फीचर है।
ये भी पढ़ें: Tata Nexon CNG आने से पहले पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आया बंपर डिस्काउंट, 24 की माइलेज ये भी पढ़ें: Hyundai Verna लेने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना को टक्कर देने वाली इस कार पर मिल रहा 1.45 लाख का डिस्काउंट ये भी पढ़ें: Honda की इस कार का आएगा स्पोर्टी वेरिएंट, लुक्स में देती है Innova को टक्कर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.