---विज्ञापन---

27Km की माइलेज, 5.32 लाख रुपये कीमत, इस 7 सीटर कार को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा

Maruti 7 seater Eeco: क्वालिटी के मामले में मारुति ईको में बिलकुल भी दम नहीं है और ना ही इसमें सेफ्टी है। उसके बाद भी हर महीने 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स इसकी बिक जाती है। क्योंकि यह सबसे सस्ती 7 सीटर कार है और इसमें स्पेस खूब मिलता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 4, 2024 09:13
Share :

Maruti 7 seater Eeco records sale:  मारुति सुजुकी की उसकी सबसे सस्ती 5 और 7 सीटर कार Eeco की इस  फेस्टिवल सीजन में जमकर बिक्री हुई है। ग्राहकों ने इस दिवाली पर ईको पर खूब प्यार लुटाया है। मारुति ने अक्टूबर महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीते महीने ईको की बिक्री ने एक बार 10 हजार का आंकड़ा पर लिया है। इस समय ईको सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। इसकी कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है क्वालिटी के मामले में इसमें बिलकुल भी दम नहीं  है और ना ही सेफ्टी में ये बेस्ट है, उसके बाद भी हर महीने जमकर बिकती है ये कार। ग्राहक ईको को पर्सनल और बिजनेस के लिए खूब उपयोग करते हैं। आइए जानते हैं फेस्टिवल सीजन में कैसा रहा ईको का प्रदर्शन

---विज्ञापन---

जमकर बिकी मारुति की सस्ती 7 सीटर कार

पिछले महीने (अक्टूबर 2024)में मारुति सुजुकी ईको(Eeco) की काफी शानदार बिक्री हुई। फेस्टिवल सीजन के दौरान Eeco की 11,653यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल अक्टूबर महीने में इसकी 12,975 यूनिट्स की बिक्री हुई। इतना ही नहीं इसी साल सितम्बर महीने में Eeco की 11,908 यूनिट्स की बिक्री हई हर महीने बिक्री में 10 हजार का आंकड़ा पार करके यह साबित कर दिया कि मारुति सुजुकी ईको ग्राहकों को खूब पसंद रही है

Maruti Eeco

---विज्ञापन---

1200cc का दमदार इंजन, CNG में भी उपलब्ध

Maruti Suzuki Eeco में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है, इसमें AMT की सुविधा नहीं है। ईको में आपको CNG का भी ऑप्शन मिलेगा। पेट्रोल मोड पर यह 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है। ईको एक किफायती कार है और इसमें स्पेस की कोई कमी नहीं है।

सेफ्टी फीचर्स

ईको के बेसिक मॉडल में ही आपको एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम प्लस EBD और फ्रंट में दो एयरबैग्स मिलते हैं इस गाड़ी में 13 वेरिएंट मिलते हैं यह 5 और 7 सीटर में उपलब्ध है। जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं। ईको को पर्सनल यूज के साथ-साथ इसे छोटे बिजनेस में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। 5 लोग, और खूब सारा सामान लोड करने के बाद भी इसका थकता नहीं है

यह भी पढ़ें: Maruti Jimny पर 2.30 लाख तो Thar पर 1.25 लाख का डिस्काउंट, Toyota ने भी दिया महा ऑफर

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 02, 2024 07:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें