Maruti Suzuki Sale: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए जून का महीना बिक्री के लिए ठीक-ठाक साबित हुआ। यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में इस बार मारुति की बिक्री टॉप गियर में रही है। इस समय कंपनी के पास ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इन्विक्टो, जिन्मी और XL6 है। इन सभी वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में इस बार काफी बेहतर रही है। आइये जानते हैं पीछे महीने इन 7 कारों का कैसा रहा सफ़र…
इन 7 गाड़ियों की हुई जमकर बिक्री
पिछले महीने Brezza, Ertiga, fronx, grand Vitara, invicto, Jimny और XL6 की 52,373 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 43404 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। ये सभी गाड़ियां फैमिली क्लास को टारगेट करती हैं। जिसमें से 7 सीटर Ertiga हर महीने खूब बिकती है। इसके अलावा fronx की बिक्री भी हर महीने काफी बेहतर रहती है। कंपनी हर महीने इस कार की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर देती है।
मारुति सुजुकी ने बिक्री के आंकडें के जारी कर दिए हैं लेकिन ये नहीं बताया कि किस मॉडल की कितनी यूनिट्स बिकी हैं। ऐसे में अभी थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है।
Alto और S-Presso ने किया निराश
प्रीमियम कारों की सेल बढ़ी है, लेकिन एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति की बिक्री काफी खराब हो रही है। Alto और S-Presso की पिछले महीने सिर्फ 9,395 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,054 यूनिट्स की बिक्री का रहा है।
इसका प्रमुख कारण इनकी ज्यादा कीमत का होना है। ये आम लोगों की कारें अब आम लोगों की पहुंच से काफी दूर हो गई हैं। 5 लाख रुपये के आस-पास इनकी कीमत है.. ऐसे में ग्राहक थोड़े पैसे और खर्च करके प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस करता है।
नए मॉडल से बिक्री को मिलेगी रफ़्तार
इस महीने मारुति सुजुकी नई Dzire फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। नई डिजायर के लुक में मौजूदा स्विफ्ट को झलक देखने मिलेगी। परफॉरमेंस के लिए इस कार में 1.2 लीटर का ( Z-Series) का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस होगा।
CNG का भी ऑप्शन
नई डिजायर में CNG का भी विकल्प मिलेगा। पेट्रोल मोड पर यह कार 25 km की माइलेज देगी जबकि CNG मोड पर 31km तक की माइलेज मिल सकती है। बूट स्पेस का इस कार में ख़ास ध्यान रखा जाएगा। कार में 378-400 लीटर तक का बूट स्पेस मिल सकता है। माना जा रहा है कि नई डिजायर की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 560km की रेंज, 4 बैटरी ऑप्शन, स्कोडा लॉन्च करेगी सस्ती नई इलेक्ट्रिक SUV