---विज्ञापन---

32 की माइलेज, 5 लाख से कम कीमत, इस 5 Seater कार में मिलते हैं शानदार फीचर्स

इस धाकड़ कार में पावरफुल 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार सीएनजी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। कार में एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 17, 2024 20:57
Share :
Maruti S-Presso
Maruti S-Presso

Maruti car under 5 lakh: इंडियन कार मार्केट में एंट्री लेवल गाड़ियों की हाई डिमांड है, इस सेगमेंट में किफायती कीमत पर मिलने वाली हाई माइलेज कार ज्यादा बिकती हैं। इसी कड़ी में एक कार है Maruti S-Presso. इस कार में स्टार्ट/स्टॉप बटन और डुअल टोन कलर का इंटीरियर आता है, जो इस कार को हाई क्लास लुक देता है। कार में चार और पांच दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं, कार में एडजस्टेबल ओआरवीएम दिए गए हैं।

 

---विज्ञापन---
Maruti S-Presso 
Car Specifications
Price
Rs. 5.18 Lakh onwards
Mileage
24.44 to 32.73 kmpl
Engine 998 cc
Safety
0 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 4 & 5 Seater

 

---विज्ञापन---

कार में पावरफुल 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन

हाई पावर के लिए S-Presso सड़क पर 66 bhp की पावर जनरेट करती है। कार में 148 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। ये कार शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस धाकड़ कार में पावरफुल 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें सीएनजी इंजन भी आता है, कार का CNG इंजन 32.73 km/kg की माइलेज देती है।

 

Maruti Suzuki S-Presso
Monthly Sales
Month Sales No.
Jan 2024 3,454
Feb 2024 3,059
Mar 2024 2,497
Apr 2024 2,476
May 2024 2,227
Jun 2024 1,620

Maruti S-Presso में दो ट्रांसमिशन

Maruti S-Presso में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं, लंबी दूरी के सफर में मैनुअल के मुकाबले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को चलाने में कम थकान होती है। ये स्मार्ट कार छह कलर ऑप्शन में आती है, इस कार में ऑटो एसी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इस कार में हिल-होल्ड असिस्ट का धाकड़ फीचर मिलता है। ये फीचर कार के चारों टायरों से जुड़ा रहता है और ढलान पर कार को कंट्रोल करने में मदद करता है।

बॉक्सी फ्रंट लुक और चार वेरिएंट

कार की लंबाई 3565 mm की है, जिससे ये कम जगह से आसानी से  निकाल जाती है। कार में छह एयरबैग और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलता है। कार में चार वेरिएंट Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 25.30 kmpl की माइलेज देती है। ये हाई एंड लुक कार है, जिसमें बॉक्सी फ्रंट लुक मिलता है। इस हाई माइेलज कार में 89 Nm का टार्क मिलता है, जो इसे खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देने की पावर देता है।

कार में फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर

कार का टॉप मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस कार में बड़ी हेडलाइट और लंबी टेललाइट दी गई है, इस कार में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को डैशिंग लुक देता है। इस क्यूट कार में 14 इंच के बड़े व्हील मिलते हैं, जिससे इसे स्टाइलिश लुक मिलता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे कार को हाई स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। कार में फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

 

Renault Kwid
Car Specifications
Price
Rs. 5.69 Lakh onwards
Mileage 21.7 to 22 kmpl
Engine 999 cc
Safety
1 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

S presso बाजार में Renault Kwid से कम्पीट करती है। Kwid की बात करें तो ये कार 130kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें दोनों ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक आते हैं। कार में 999 cc इंजन दिया गया है, ये कार सीएनजी इंजन में नहीं आता है। कार की लंबाई 3731 mm की है, ये कार रिवर्स पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट के साथ आती है। कार का बेस मॉडल 5.69 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है।

ये भी पढ़ें: Tata Curvv में ऐसा क्या? Nexon के होते हुए क्यों खरीदें ये महंगी कार? 5 पॉइंट में समझें सब कुछ…

ये भी पढ़ें:  20 की माइलेज, 11 लाख से कम कीमत, इस 5 Seater Car में मिलता है 433 लीटर का बूट स्पेस

ये भी पढ़ें: 21 की माइलेज और तगड़े लुक्स, ये हैं सबसे सस्ती Hybrid Cars, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Hyundai Exter Twin CNG: बुक करने से पहले जान लें इससे सस्ते में मिल रहे ये 4 ऑप्शन

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 17, 2024 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें