TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Maruti की यह नई धाकड़ 8 सीटर कार, 24 की माइलेज और फीचर शानदार

Maruti Invicto: मारुति सुजुकी ने नई एसयूवी तैयार की है जो बेहद किफायती दाम व हाई माइलेज के साथ आ रही है। यह मल्टी पर्पज कार बाजार में Toyota Innova Hycross और Kia Carens को टक्कर दी है। इसमें हवादार और ऑटोमेटिक फ्रंट सीटें हैं। कार में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार में […]

maruti invicto mpv car know price
Maruti Invicto: मारुति सुजुकी ने नई एसयूवी तैयार की है जो बेहद किफायती दाम व हाई माइलेज के साथ आ रही है। यह मल्टी पर्पज कार बाजार में Toyota Innova Hycross और Kia Carens को टक्कर दी है। इसमें हवादार और ऑटोमेटिक फ्रंट सीटें हैं। कार में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

कार में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इस शानदार कार में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। बीते जुलाई को इसे लॉन्च किया गया था। Maruti Invicto की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके फ्रंट की ग्रिल और क्रोम स्लैट इसे अट्रैक्टिव लुक्स देती है। कार में स्वचालित जलवायु नियंत्रण है।

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - महज 1 रुपये में करें, दिल्ली से जयपुर, आगरा और देहरादून तक का सफर, जानें कैसे?

 

Maruti Invicto में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन

Maruti Invicto में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह दमदार इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलता है। यह शानदार कार 24 kmpl की माइलेज देती है। इस हाइब्रिड कार का टॉप मॉडल 28.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में सेंटर कंसोल और डोर पैड पर कॉपर इंसर्ट मिलेगा।

7 और 8 सीटर दोनों का विकल्प

यह पावरफुल कार 172 bhp की कार और 188 Nm का टॉर्क देती है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ लोगों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 7 और 8 सीटर दोनों का विकल्प मिलता है। [caption id="attachment_306169" align="alignnone" ] maruti-invicto-mpv-car-know-price-features-mileage[/caption]

Zeta Plus और Alpha plus दो वेरिएंट

Maruti Invicto में Zeta Plus और Alpha plus दो वेरिएंट आते हैं। Alpha Plus वेरिएंट सात सीट का ऑप्शन मिलता है। पैनोरमिक सनरूफ और शॉर्प हैंडलैंप दिए गए हैं। कार में LED टेल लाइट और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो म्यूजिक सिस्टम है।

कार में ABD और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स

कार में ABD और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। यह MPV कार बाजार में Hyundai Alcazar, Tata Safari और Mahindra XUV700 जैसी कारों को टक्कर देगी। इसमें टेल लाइट्स, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर्स हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें 

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.