---विज्ञापन---

महज 1 रुपये में करें, दिल्ली से जयपुर, आगरा और देहरादून तक का सफर, जानें कैसे?

NueGo Bus: अगर आप 15 अगस्त को दिल्ली से आगरा, जयपुर या देहरादून का सफर करने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इलेक्ट्रिक बस ट्रेवल कंपनी NueGo Bus 15 अगस्त पर लोगों के लिए खास स्कीम लेकर आई है। स्कीम में ये डेस्टिनेशन शामिल हैं जानकारी के अनुसार देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 11, 2023 12:15
Share :
NueGo Bus Travel from Delhi to Jaipur,
NueGo Bus Travel from Delhi to Jaipur,

NueGo Bus: अगर आप 15 अगस्त को दिल्ली से आगरा, जयपुर या देहरादून का सफर करने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इलेक्ट्रिक बस ट्रेवल कंपनी NueGo Bus 15 अगस्त पर लोगों के लिए खास स्कीम लेकर आई है।

स्कीम में ये डेस्टिनेशन शामिल हैं

जानकारी के अनुसार देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर कंपनी महज 1 रुपये में लोगों को उनकी मनपसंद यात्रा करवाने वाली है। इस स्कीम में आप इंदौर-भोपाल, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, आगरा-जयपुर, बेंगलुरु-तिरुपति, चेन्नई-तिरुपति, चेन्नई-पुडुचेरी और हैदराबाद-विजयवाड़ा के बीच सफर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे बुक करें अपनी सीट

ग्रीनसेल मोबिलिटी की इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी बस कोच सर्विस NueGo की बस 25 सेफ्टी जांच से गुजरती हैं। इनमें यात्रा बिलकुल सुरक्षित है। 10 अगस्त से 15 अगस्त तक या सीटें खत्म होने तक विंडो खुली रहेंगी। लोग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने गंतव्य तक जाने की सीट बुक कर सकते हैं।

 

और पढ़ें – चेहरे पर किया पेशाब, विधायक ने चटवाए अपने जूते, पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ित पहुंचा कोर्ट

 

मोबाइल एप पर भी जाकर बुक कर सकते हैं

आप NueGo के मोबाइल एप्लिकेशन पर जाकर भी सीटें बुक कर सकते हैं। इस बारे में ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ और एमडी, देवेंद्र चावला ने कहा, “भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए हम इस अभियान को शुरू करते हुए बेहद रोमांचित हैं। सिर्फ 1 रुपये की कीमत वाले टिकटों के साथ, हमारा लक्ष्य देश के नागरिकों को NueGo की लग्ज़री बसों में यात्रा का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित करना है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 10, 2023 09:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें