TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Maruti की यह शानदार हाइब्रिड कार, 26 की माइलेज और कीमत 11 लाख से स्टार्ट

Maruti Grand Vitara: बिग साइज एसयूवी गाड़ी खरीदने हर किसी का सपना होता है। लेकिन इनकी हाई कीमत और कम माइलेज लोगों को इन्हें लेने से रोकती है। लेकिन अब मारुति सुजुकी ने ऐसी हाइब्रिड कार तैयार कर दी है जो इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और सीएनजी तीनों इंजन में आती है। यह जबरदस्त कार सीएनजी में […]

Maruti Grand Vitara: बिग साइज एसयूवी गाड़ी खरीदने हर किसी का सपना होता है। लेकिन इनकी हाई कीमत और कम माइलेज लोगों को इन्हें लेने से रोकती है। लेकिन अब मारुति सुजुकी ने ऐसी हाइब्रिड कार तैयार कर दी है जो इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और सीएनजी तीनों इंजन में आती है। यह जबरदस्त कार सीएनजी में 26 की माइलेज देती है और यह शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

27000 बुकिंग की डिलीवरी पेडिंग 

इस कार में 1462 से 1490 cc तक का इंजन मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। Maruti Grand Vitara को लोग बाजार में इतना पसंद कर रहे हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाजार में इसके करीब 27000 बुकिंग की डिलीवरी पेडिंग है।

माइल्ड हाइब्रिड 5 सीटर कार 

यह कंपनी की 5 सीटर कार है और इसमें माइल्ड हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल), सीएनजी और हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल) दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। Maruti Grand Vitara शुरूआती कीमत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 19.65 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। ये भी पढ़ें-5 लाख एक्स शोरूम प्राइस में मिलती हैं मिडिल क्लास की यह सुपर कारें

कार में 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं 

कार में 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं और इसमें 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलता है। Maruti Grand Vitara सड़क पर अलग-अलग वेरिएंट में 86.63 से 101.64 Bhp तक की पावर देती है। कार का माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक वर्जन सबसे कम सिटी में 13.72 kmpl की माइलेज देती है।

पैनोरमिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग 

Maruti Grand Vitara में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलते हैं। 4WD से खराब रास्तों में हाई पावर मिलती है। कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन भी आता है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है।

मिलते हैं धाकड़ सेफ्टी फीचर्स 

कार में एक वायरलेस फोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Maruti Grand Vitara का स्ट्रांग हाइब्रिड e-CVT वर्जन 27.97 kmpl की माइलेज देता है। Maruti Grand Vitara में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस मिलता है।

हिल असिस्ट कंट्रोल

Maruti Grand Vitara का बाजार में मुकाबला Hyundai Creta, Honda Elevate, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, MG Astor, Toyota Hyryder और Citroen C3 Aircross से है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे धाकड़ फीचर्स हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.