Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

7 लाख से कम कीमत में मिल रही 31 की माइलेज देने वाली Maruti की यह सेडान, Hyundai Aura से है मुकाबला

Maruti Dzire price details in hindi: कार में LED DRLs और ऑटो foldable ORVMs दिए गए हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है।

Maruti Dzire price details in hindi: 5 सीटर सेडान कार दिखने में बेहद स्मार्ट लगती हैं। यह फैमिली कार होती हैं, इनमें बड़े बूट स्पेस के साथ जानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार है Dzire. कार का बेस मॉडल Dzire LXi 6.52 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इस मॉडल में 1197 cc का पेट्रोल इंजन है। बेस मॉडल केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल पर यह मॉडल 22.41 kmpl तक की माइलेज देता है और चलते हुए सड़क पर यह कार 89 bhp की पावर जनरेट करती है। Maruti Dzire में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Maruti Dzire

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

Maruti Dzire के कुल 14012 यूनिट्स की सेल हुई

ध्यान देने वाली बात यह है कि दिसंबर 2023 में Maruti Dzire के कुल 14012 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि दिसंबर 2022 में यह संख्या 11997 यूनिट थी। ऐसे में इन दोनों माह में कम्पेयर करें तो इस कार की सेल में करीब 17 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। बाजार में इस कार का कम्पटीशन Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze से होता है।

सीएनजी में दो वेरिएंट आते हैं

जानकारी के अनुसार इसमें सीएनजी में Dzire VXi CNG 8.39 लाख और Dzire ZXi 9.07 लाख (दोनों एक्स शोरूम) दो वेरिएंट आते हैं। कंपनी का दावा है कि सीएनजी में यह कार 31.12 km/kg की माइलेज देती है। कार 76 bhp की माइलेज जनरेट करती है। सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर होता है। पेट्रोल इंजन कंपनी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है।

Maruti Dzire Car Specifications

  • कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2 Star रेटिंग मिली हुई है।
  • यह पांच सीटर कार है।
  • Maruti Suzuki Dzire में चार वेरिएंट आते हैं।
  • कार में LED DRLs और ऑटो foldable ORVMs दिए गए हैं।
  • इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
https://microbeonline.com/


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.