---विज्ञापन---

Mahindra की इस Ev Car में सिंगल चार्ज पर 456 km की ड्राइविंग रेंज, 378 लीटर का है बूट स्पेस

Mahindra XUV400 EV में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है, कार में कंपनी फास्ट चार्जिंग ऑप्शन देती है। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग और हिल हाेल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 15, 2024 22:19
Share :
Mahindra XUV400 EV

Mahindra XUV400 EV car: महिंद्रा अपनी स्टाइलिश कार में एडवांस फीचर्स देता है, इसी कड़ी में कंपनी की एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार है XUV400. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 456 km तक चलती है। इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कार में दो बैटरी पैक और हाई ड्राइविंग रेंज

महिंद्रा की यह धाकड़ ईवी कार 34.5 kWh और 39.4 kWh की बैटरी पैक के साथ आती है। कार का 34.5 kWh बैटरी वाला इंजन 375 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल कलस्टर मिलता है।

सेफ्टी के एडवांस फीचर्स मिलते हैं

Mahindra XUV400 EV शुरुआती कीमत 16.63 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर आती है। इसमें सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इस सिस्टम से किसी अन्य वाहन या व्यक्ति के कार के अधिक नजदीक आने पर अलर्ट जारी होता है।

कार में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन

Mahindra XUV400 EV में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है, कार में कंपनी फास्ट चार्जिंग ऑप्शन देती है, जिससे महज 50 मिनट में यह कार 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। यह कार 7.2 kW की चार्जिंग कैपेसिटी के साथ ऑफर की जा रही है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और हाई पावर

महिंद्रा की यह कार बाजार में टाटा पंच ईवी को टक्कर देती है। पंच की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 11.83 लाख रुपये ऑन रोड में आती है। इस 5 सीटर कार में 25 और 35 kWh बैटरी पैक मिलता है। इसके अलग-अलग वेरिएंट में 315 और 421 km तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

ये भी पढ़ें: BYD का पहला पिकअप ट्रक लॉन्च, Isuzu को देगा टक्कर, 1.5 लीटर का टर्बों इंजन

ये भी पढ़ें: Tata Altroz Racer का क्यों करें इंतजार? जब उससे कम कीमत पर मिल रही Maruti की यह स्पोर्ट्स लुक कार

First published on: May 15, 2024 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें