TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Mahindra Thar RWD क्यों है 4WD One से अलग, जानिए कीमत और खासियत

Mahindra Thar RWD Launch Price India: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने हाल ही में अपनी नई रेंज में दो इंजन विकल्पों की थार पेश की है। इसका रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट और फोर व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट में बढ़ी हुई क्षमता शामिल है। आइए आरडब्लूडी के वैरिएंट की कीमत और खासियत जानते हैं। Mahindra […]

Mahindra Thar RWD Launch Price India: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने हाल ही में अपनी नई रेंज में दो इंजन विकल्पों की थार पेश की है। इसका रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट और फोर व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट में बढ़ी हुई क्षमता शामिल है। आइए आरडब्लूडी के वैरिएंट की कीमत और खासियत जानते हैं।

Mahindra Thar RWD variant ex-showroom Price India

  • थार 2WD AX (O) डीजल एमटी हार्ड-टॉप वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है।
  • थार 2डब्ल्यूडी एलएक्स डीजल एमटी हार्ड-टॉप वैरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये है।
  • थार 2डब्ल्यूडी एलएक्स पेट्रोल एटी हार्ड-टॉप वैरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है।
  • इसके दो कलर ऑप्शन- ब्लेज़िंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट उपलब्ध होंगे।

Mahindra Thar RWD Features

ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट को एक्सेसरीज के तौर पर पेश किया जा रहा है। आर्मरेस्ट बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके अलावा, अधिक आराम और सुविधा के लिए रियर आर्मरेस्ट कप-होल्डर्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से लैस होंगे। RWD रेंज केवल हार्ड टॉप ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी। और पढ़िए –Auto Expo 2023: टाटा का इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर तगड़ा जोर! सिएरा ईवी और हैरियर के इलेक्ट्रिक एसयूवी से हटाया पर्दा

Mahindra Thar RWD Engine

आरडब्ल्यूडी रेंज के डीजल वैरिएंट्स में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 117 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क (87.2 kW@3500 rpm) का उत्पादन करने वाला बिल्कुल नया D117 CRDe इंजन लगा है। RWD रेंज के गैसोलीन वेरिएंट को पॉवर देने वाला mStallion 150 TGDi इंजन है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 150 BHP और 320 Nm टॉर्क (112 kW@5000 rpm) पैदा करता है।

Mahindra Thar RWD Specifications

4WD वैरिएंट अब इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आता है। बॉश के सहयोग से विकसित ये ऑफ-रोड उत्साही लोगों को कम कर्षण स्थितियों से अधिक आसानी से निपटने की अनुमति देगा। उन लोगों के लिए जो अभी भी मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (एमएलडी) पसंद करते हैं, ये एलएक्स डीजल 4डब्ल्यूडी वेरिएंट पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा। और पढ़िए –Auto Expo 2023: MG की हाइड्रोजन फ्यूल Euniq 7 से हटा पर्दा, फुल टैंक पर देगी 605km की रेंज 4WD पावरट्रेन लाइन-अप अपरिवर्तित रहता है। ये 2.0L mStallion 150 TGDi पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 150 bhp की पावर और 320 Nm का टार्क पैदा करता है और 2.2L mHawk 130 डीजल इंजन 130 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। इन इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किया जाता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.