---विज्ञापन---

Mahindra की Thar नहीं ये कार है Sales में नंबर 1, हर महीने हजारों में हो रही बिक्री 

Mahindra की इस कार में 6-वे ड्राइवर पावर एडजस्टेबल सीट दी गई है, ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों सीट ऑप्शन में आती है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे हाई क्लास फीचर्स मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 14, 2024 15:56
Share :
Mahindra Cars
Mahindra Cars

Mahindra Cars Sales In India details in hindi: महिंद्रा अपनी एसयूवी गाड़ियों के लिए जाना जाता है। बाजार में कंपनी की अलग-अलग प्राइस रेंज में कई एसयूवी कार हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी की Scorpio सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। कार के जून 2024 में कुल 12,307 यूनिट्स की सेल हुई है। इसी अवधि में दुसरे नंबर पर XUV 3XO रही, इसके कुल 8,500 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि Thar की 5,376 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

महिंद्रा की कौन सी कार कितनी बिकी

Mahindra  Cars  Sales  In  India
Model Name Jan 2024 Feb 2024 Mar 2024 Apr 2024 May 2024 Jun 2024
Scorpio 14,293 15,051 15,151 14,807 13,717 12,307
Thar 6,059 5,812 6,049 6,160 5,750 5,376
XUV 3XO 4,817 4,218 2,072 4,003 10,000 8,500
Bolero Neo 9,964 10,113 10,347 9,537 8,026 7,365
XUV 700 7,206 6,546 6,611 6,134 5,008 5,928
XUV400 EV 697 610 350 347 701 534

Mahindra XUV 3XO में 1.2 लीटर का इंजन

कार के बेस मॉडल की कीमत 7.49 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस न्यू जनरेशन कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। ये कार हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। Mahindra की ये कार सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है, यह सिस्टम सेंसर से चलता है और हादसे से बचाव के लिए अलर्ट जारी करता है। इस कार में पैनारोमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। पैनारोमिक सनरूफ में कार के बाहर का व्यू बेहतर मिलता है और इसमें रोशनी भी अधिक आती है।

---विज्ञापन---

 

Mahindra XUV 3XO 
Car Specifications
Price
Rs. 9.17 Lakh onwards
Mileage
18.06 to 21.2 kmpl
Engine
1197 cc & 1497 cc
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

---विज्ञापन---

Mahindra XUV 3XO में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है।
  • इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
  • इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर दिया है।
  • कार में आर्म रेस्ट ड्यूल और कनेक्टेड टेल लाइट्स दी गई हैं।

 

Mahindra Scorpio N 
Car Specifications
Price
Rs. 17.30 Lakh onwards
Engine
1997 cc & 2184 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 6 & 7 Seater

 

Mahindra Scorpio को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग

ये बिग साइज कार 1997cc से लेकर 2184cc तक का हाई पावर इंजन के साथ आती है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है। हिल होल्ड से कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं, कार का बेस मॉडल 17.30 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

 

 

ये भी पढ़ें: Hybrid Car कैसे करती है काम? Maruti Swift समेत हाइब्रिड में आने वाली हैं ये 5 गाड़ियां

Mahindra Scorpio में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में 6-वे ड्राइवर पावर एडजस्टेबल सीट से कम्फर्टेबल राइड मिलती है।
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कार को हाई क्लास बनाता है।
  • कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और अलॉय व्हील मिलते हैं।
  • हाई पिकअप के लिए कार का इंजन 200bhp की पावर जनरेट करता है।
  • यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है।
  • कंपनी का दावा है कि ये कार 15 kmpl की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 14, 2024 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें