TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, सिर्फ 12 मिनट में होगा चार्ज

Electric Scooter: अगर आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर  खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। बैटरी टेक स्टार्टअप Log9 मटेरियल ने भारत के सबसे तेज चार्ज करने वाले दोपहिया वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन (सीईवी) को लॉन्च करने की घोषणा की। यह व्हीकल हैदराबाद मुख्यालय वाली ईवी फर्म Quantum Energy के साथ साझेदारी में तैयार किया […]

Electric Scooter: अगर आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर  खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। बैटरी टेक स्टार्टअप Log9 मटेरियल ने भारत के सबसे तेज चार्ज करने वाले दोपहिया वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन (सीईवी) को लॉन्च करने की घोषणा की। यह व्हीकल हैदराबाद मुख्यालय वाली ईवी फर्म Quantum Energy के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। संयुक्त रूप से 'Bzinesslite InstaCharged by Log9' नामक एक नए वाहन मॉडल का अनावरण किया, जो Log9 की रैपिडएक्स 2000 बैटरी द्वारा संचालित है, जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 12 मिनट के अंदर जीरो से फुल कैपेसिटी तक चार्ज हो जाता है।

नए Electric Scooter में मिलेंगे ये खास फीचर्स

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार e-2W को कई नए फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। इनमें तेज स्पीड, त्वरित त्वरण, सुपीरियर रेंज (80-90 किमी), मल्टी-थेफ्ट अलार्म और मल्टीपल ड्राइविंग मोड शामिल हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लॉग9 और क्वांटम एनर्जी मार्च 2024 तक पूरे भारत में 10,000 चार्जिंग स्टेशन तैयार करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। इसके जरिए ई-कॉमर्स, फूड डिलीवरी, और कूरियर सेवाओं जैसे क्षेत्रों में कम लागत में अधिक जल्दी डिलीवरी दी जा सकेगी। ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बेटी के लिए खरीदी लग्जरी कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश लॉग9 के सह-संस्थापक और सीओओ कार्तिक हजेला ने कहा, "क्वांटम के 2डब्ल्यू, बजनेसलाइट में एकीकृत हमारी फास्ट-चार्जिंग और लंबे समय तक चलने वाली रैपिडएक्स 2000 बैटरी के साथ, हम रसद क्षेत्र में भारत की सबसे तेज चार्जिंग इलेक्ट्रिक 2डब्ल्यू (Electric Scooter) ला रहे हैं जो उष्णकटिबंधीय जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल है।" लॉग9 के सह-संस्थापक और सीओओ कार्तिक हजेला ने कहा, "क्वांटम के 2डब्ल्यू, बजनेसलाइट में एकीकृत हमारी फास्ट-चार्जिंग और लंबे समय तक चलने वाली रैपिडएक्स 2000 बैटरी के साथ, हम रसद क्षेत्र में भारत की सबसे तेज चार्जिंग इलेक्ट्रिक 2डब्ल्यू ला रहे हैं जो भारत के उष्णकटिबंधीय जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल है।" और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.