---विज्ञापन---

Magnus और iPraise+ का खेल बिगाड़ने आ रहा है LML का यह धांसू स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स 

LML Scooters: कभी टू व्हीलर मार्केट में अपनी धाक रखने वाला LML नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Star लेकर आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी दिसंबर 2023 तक इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इसका ट्रायल किया जाएगा। स्कूटर में अट्रैक्टिक कलर ऑप्शन इससे पहले कंपनी ने अपनी Orion e-bicycle, Moonshot […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 19, 2023 16:18
Share :
LML Scooters, LML Stars, ev scooters, scooters under 1 lakhs, LML Stars price
File Photo

LML Scooters: कभी टू व्हीलर मार्केट में अपनी धाक रखने वाला LML नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Star लेकर आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी दिसंबर 2023 तक इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इसका ट्रायल किया जाएगा।

स्कूटर में अट्रैक्टिक कलर ऑप्शन

इससे पहले कंपनी ने अपनी Orion e-bicycle, Moonshot e-bike से पर्दा उठाया था। Star e-scooter को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। यह स्कूटर युवा वर्ग को ध्यान में रखकर फंकी स्टाइल में बनाया गया है। यह कंपनी का फ्यूचरिस्टिक स्कूटर है जिसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और रिवर्स पार्क असिस्ट सिस्टम

नए पैनल के साथ इसमें LED हेडलाइट और टेल लाइट मिलेंगे। सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एबीएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। एबीएस तकनीक से हादसों का खतरा कम होता है। यह सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। टायर फिसलने की स्थिति में एबीएस सक्रिय हो जाता है। यह फिसलन की स्थिति में लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नेविगेशन

स्कूटर में ऑटो ऑन/ऑफ हेडलाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नेविगेशन के लिए हैंडलबार्स पर हैप्टिक फीडबैक जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी इसमें स्वैपेबल बैटरी तकनीक भी दे सकती है। इसके अलावा स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क मिलेंगे।

360 डिग्री कैमरा और प्रोजेक्टर हेडलैंप

स्कूटर में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे। फिलहाल कंपनी ने LML Star की कीमतों व डिलीवरी डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है इसकी शुरूआती कीमत 1 लाख रुपये होगी। बाजार में यह Ampere Magnus, Okinawa iPraise+ जैसे स्कूटरों को टक्कर देगा।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 19, 2023 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें