---विज्ञापन---

नई कार पर 12 लाख रुपये डिस्काउंट, सिर्फ एक दिन बचा है! जल्दी करें मौका छूट न जाए

Big Discounts on cars: अगर आप 31 अगस्त से पहले नई कार खरीद लेते हैं तो आप लाखों रुपये का डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। आइये जानते हैं किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 31, 2024 10:25
Share :

Big Car Discount: अगस्त के महीने में कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए भारी-भरकम डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। इस महीने अगर एक नई कार खरीदते हैं तो आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। Maruti Suzuki, MG. Toyota, Tata Motors और Hyundai अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दे रही हैं। लेकिन याद रहे डिस्काउंट का फायदा आप सिर्फ 31 अगस्त तक ही उठा सकते हैं।

Toyota की कारों पर 6 लाख का डिस्काउंट

Toyota Hilux खरीदने पर इस महीने 6 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं  कुछ डीलर्स तो इससे भी ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। टोयोटा की यह गाड़ी 30.40 लाख रुपये से लेकर 37.90 लाख रुपये के बीच आती है। ऑफ पर यह जमकर चलती है। इसके अलावा टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder पर इस महीने 75,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

वहीं  टोयोटा ग्लैंजा पर 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार की कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है।इस महीने टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर टैसर के टर्बो-पेट्रोल मॉडल पर करीब 65,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।अर्बन क्रूजर टैसर की एक्स-शो रूम कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Brezza मिलेगी 2.67 लाख रुपये सस्ती

Maruti Suzuki ने अब Brezza को टैक्स फ्री (Tex Free) कर दिया है। इस एसयूवी को CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) से खरीद सकते हैं। CSD पर इस कार पर 28% की बजाय सिर्फ 14% ही टैक्स लगेगा। आम ग्राहकों के लिए ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये है तो वहीं CSD पर इसकी कीमत 751,434 रुपये है।

यानी इस पर टैक्स के 82,566 रुपए बच रहे हैं, जबकि ब्रेज़ा के अन्य वेरिएंट पर टैक्स के अधिकतम 2,66,369 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें K-सीरीज का 1.5- डुअल जेट WT पेट्रोल  इंजन दिया गया है, जो स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 103hp का पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मारुति ने ब्रेज़ा के साथ फ्रोंक्स और बलेनो को टैक्स फ्री कर दिया है, इन कारों पर 1,15,036 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

 

Tata Nexon EV पर 1.89 लाख का डिस्काउंट

Tata Nexon EV के बेस मॉडल पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि इसके टॉप मॉडल पर 1.80 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।  Nexon EV फुल चार्ज में 325 किलोमीटर से लेकर 465 किलोमीटर ताकि की रेंज ऑफर करती है। Nexon EV  की कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 17.99 लाख रुपये तक जाती है।

इससे पहले टाटा मोटर्स ने अपनी Nexon रेंज पर  एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया था जो अभी तक जारी है। Nexon की  एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15.80 रुपये तक जाती है। इतना ही नहीं इस महीने टियागो पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि सेडान कार टिगोर पर आप पूरे 55,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

Jeep दे रही है तगड़ा डिस्काउंट

जीप इंडिया ने इस महीने अपनी गाड़ियों पर काफी तगड़ा डिस्काउंट दिया है।अगस्त महीने में जीप अपनी Compass एसयूवी पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। Jeep Compass पर पूरे 2.50 लाख रुपये का डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है, इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है।

इसके साथ ही Jeep अपनी सबसे प्रीमियम और महंगी एसयूवी Meridian पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है। कीमत की शुरूआत 33.60 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से होती है।

Jeep अपनी Grand Cherokee  पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है।  कंपनी इस SUV का सिर्फ एक लिमिटेड वैरिएंट बेच रही है। अगर अप इस इस महीने इस SUV  को खरीदते हैं तो आप 12 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट का फायदा उठा सकते है। Jeep Grand Cherokee की एक्स शोरूम कीमत 80.50 लाख रुपये है।

Nissan ने दिया 1.53 लाख का डिस्काउंट

निसान मोटर इंडिया ने अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite पर Freedom Offer पेश किया है। इस ऑफर के तहत Magnite पर 1.53 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा। Magnite के बेस वेरिएंट की CSD एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 7.82 लाख रुपये रखी गई है। इस डील से अधिकारियों को सामान्य मूल्य सीमा की तुलना में 1.53 लाख रुपये की बचत का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बारिश में बाइक-स्कूटर का लगातार भीगना पड़ सकता है भारी! स्पेयर पार्ट्स में खराबी आना तय

HISTORY

Written By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Aug 30, 2024 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें