TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Lamborghini Urus S: Turbocharged इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

Lamborghini Urus S Launched: Lamborghini Urus S गुरुवार को लॉन्च हो गई। यह कार शुरूआती कीमत 4.18 crore रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगी। Lamborghini Urus S में 4.0-litre twin-turbocharged V8 पावरफुल इंजन दिया गया है। महज 3.3 सेकंड में 0-100 kmph स्पीड पकड़ लेती है कार का इंजन 666 bhp की पावर जेनरेट […]

Lamborghini Urus S
Lamborghini Urus S Launched: Lamborghini Urus S गुरुवार को लॉन्च हो गई। यह कार शुरूआती कीमत 4.18 crore रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगी। Lamborghini Urus S में 4.0-litre twin-turbocharged V8 पावरफुल इंजन दिया गया है।

महज 3.3 सेकंड में 0-100 kmph स्पीड पकड़ लेती है

कार का इंजन 666 bhp की पावर जेनरेट करता है। Lamborghini Urus S का दमदार इंजन 850 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे यह महज 3.3 सेकंड में 0-100 kmph स्पीड पकड़ लेती है। 4 wheels इस कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
और पढ़िए – Hyundai की ioniq 5 को जबरदस्त रिस्पांस तो kona की नहीं हो रही सेल, ऐसा क्यों? जानें डिटेल
[caption id="attachment_207803" align="alignnone" ] Lamborghini Urus S[/caption]

और पढ़िए –

3996 cc का दमदार इंजन है

Urus S मार्केट में BMW XM, Audi RSQ8, Aston Martin DBX 707, Porsche Cayenne Turbo GT और Maserati Levante Trofeo को टक्कर देती है। Lamborghini Urus S में 3996 cc का दमदार इंजन है। कार की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.