Lamborghini Urus S Launched: Lamborghini Urus S गुरुवार को लॉन्च हो गई। यह कार शुरूआती कीमत 4.18 crore रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगी। Lamborghini Urus S में 4.0-litre twin-turbocharged V8 पावरफुल इंजन दिया गया है।
महज 3.3 सेकंड में 0-100 kmph स्पीड पकड़ लेती है
कार का इंजन 666 bhp की पावर जेनरेट करता है। Lamborghini Urus S का दमदार इंजन 850 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे यह महज 3.3 सेकंड में 0-100 kmph स्पीड पकड़ लेती है। 4 wheels इस कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
और पढ़िए – Hyundai की ioniq 5 को जबरदस्त रिस्पांस तो kona की नहीं हो रही सेल, ऐसा क्यों? जानें डिटेल
और पढ़िए –
3996 cc का दमदार इंजन है
Urus S मार्केट में BMW XM, Audi RSQ8, Aston Martin DBX 707, Porsche Cayenne Turbo GT और Maserati Levante Trofeo को टक्कर देती है। Lamborghini Urus S में 3996 cc का दमदार इंजन है। कार की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें