TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

लो हो गई Ducati Desert X लॉन्च ……

नई दिल्ली : Ducati इंडिया द्वारा आज Desert X बाइक का लॉन्च किआ गया है। आपको बतादें डेजर्ट एक्स डुकाटी का नई एडीवी है और मल्टीस्ट्राडा वी2 की तुलना में अधिक ऑफ-रोड केंद्रित है, जिसके साथ यह अपने 937सीसी, एल-ट्विन इंजन को साझा करता है। कैसा है इस बाइक का design और chassis इस बाइक […]

Ducati Desert X
नई दिल्ली : Ducati इंडिया द्वारा आज Desert X बाइक का लॉन्च किआ गया है। आपको बतादें डेजर्ट एक्स डुकाटी का नई एडीवी है और मल्टीस्ट्राडा वी2 की तुलना में अधिक ऑफ-रोड केंद्रित है, जिसके साथ यह अपने 937सीसी, एल-ट्विन इंजन को साझा करता है।

कैसा है इस बाइक का design और chassis

इस बाइक के डिज़ाइन और चेसिस की बात करें तो डेजर्ट एक्स के बारे में स्टैंड-आउट बिट्स में से एक इसका डिज़ाइन है जो 90 के दशक के कैगिवा एलिफेंट (Cagiva Elephant) से प्रेरित है - ट्विन एलईडी लाइट्स(twin led lights ) से, लंबी विंडस्क्रीन से लेकर 21-लीटर ईंधन टैंक के आकार और न्यूनतम रियर तक। इस बाइक में आपको 875 मिमी सीट की ऊंचाई भी कंपनी द्वारा ऑफर की जाती है। वही अगर इसके बॉडीवर्क की बात करें तो ये बाइक 21-इंच फ्रंट/8-इंच, ट्यूबलेस टायर्स ,वायर स्पोक व्हील्स, Pirelli Scorpion Rally STR ,लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन (230 मिमी फ्रंट / 220 मिमी रियर) और ट्रेलिस फ्रेम से लैस है। यह भी पढ़े :- EV Yatra App को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी लॉन्च, ई-वाहन मालिकों के लिए ऐसे होगा लाभकारी!

Ducati Desert X: engine और electronics

इस बाइक के इंजन में आपको 937cc, L-twin engine, कंपनी द्वारा ग्राहको ऑफर किआ जाता है जोकि 110 हप की पावर और 92 नम टॉर्क प्रोवाइड करता है। जहा तक इलेक्ट्रॉनिक्स की बात है तो इस बाइक में आपको सिक्स राइड मोड (six ride modes), फोर पावर मोड्स (four power modes),कॉर्नरिंग एबीएस (cornering ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल (traction control) के साथ साथ 5 इंच का TFT डिस्प्ले भी देखने को मिलता है।

क्या है इस बाइक की कीमत ?

आपको बतादें ऑल-न्यू डेजर्टएक्स अब भारत भर में ₹17,91,000 (एक्स-शोरूम इंडिया) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ उपलब्ध है। ये कीमत प्लेस तू प्लेस अगल हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी दुकाटी शोरूम पर विजिट केर सकते है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.