---विज्ञापन---

नए अवतार में आएगी Kia की यह 7 Seater, मिलेंगे लग्जरी फीचर्स और हाई क्लास लुक

नई Kia Carens में पहले के मुकाबले अट्रैक्टिव ग्रिल और रियर बंपर मिलेगा। इसमें सी शेप एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इसके इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलेंगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 14, 2024 16:18
Share :
Kia Carens
Kia Carens

Kia Carens facelift spied testing details in hindi: 7 Seater गाड़ियां बड़ी फैमिली की पहली पसंद होती हैं। इनमें सात सवारियों के साथ आप ज्यादा सामान लेकर भी सफर कर सकते हैं।

इसी कड़ी में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia अपनी बिग साइज कार Carens का नया अपडेटेड वर्जन लाने पर काम कर रही है। हाल ही में इसका कैमोफ्लॉज सड़क पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

---विज्ञापन---
Kia Carens

Kia Carens

जल्द आएगा Kia Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Kia अपनी Carens के पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन पर काम कर रही है। यह दोनों गाड़ियां साल 2025 के मध्य में पेश कर दी जाएंगी, कार में डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। यह थ्री रो कार है, नए वर्जन की हेडलाइट और टेललाइट में बदलाव किया गया है।

नई ग्रिल और कीमत 

नई Kia Carens में पहले के मुकाबले अट्रैक्टिव ग्रिल और रियर बंपर मिलेगा। इसमें सी शेप एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इसके इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलेंगी। फिलहाल बाजार में मौजूद कार शुरुआती कीमत 13.11 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिल रही है। इसका टॉप मॉडल 24.36 लाख रुपये एक्स शोरुम में आता है।

---विज्ञापन---

Kia Carens के ईवी वर्जन में यह मिलेगा

  • 45kWh का बैटरी पैक मिलेगा।
  • 138 hp की पावर और हाई पिकअप के लिए 255Nm का टॉर्क।
  • कार में 400 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने का अनुमान है।

मौजूद Kia Carens में यह फीचर्स

  • 1.5 लीटर इंजन पावर।
  • 160 PS की पावर और 253 Nm का टार्क मिलता है।
  • मैनुअल और ऑटोमैट्रेक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।
  • 7-स्पीड डुअल-क्लच
  • 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

ये भी पढ़ें: Tata की इस कार में 28 की माइलेज और 7 लाख से कम कीमत, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Ampere VS TVS VS Ather: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का महामुकाबला, कौन निकलेगा रेस में आगे?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 14, 2024 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें