TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

125 cc सेंगमेंट में सेंध लगाने आ गई Keeway की यह बाइक, अच्छे अच्छों को दे रही मात, जानिए कीमत

Keeway SR 125: भारतीय बाजार में 125cc सेगमेंट की बाइकों की सबसे अधिक डिमांड रहती है। इसी सेगमेंट को टारगेट करते हुए Keeway India ने दिवाली पर भारतीय बाजार में अपनी Keeway SR 125cc बाइक लॉन्च की है। 125cc सेंगमेंट में सेंध लगाने को तैयार यह बाइक अपने छोटे फेंडर और राउंड टेल-लाइट के साथ […]

Keeway SR 125 बाइक
Keeway SR 125: भारतीय बाजार में 125cc सेगमेंट की बाइकों की सबसे अधिक डिमांड रहती है। इसी सेगमेंट को टारगेट करते हुए Keeway India ने दिवाली पर भारतीय बाजार में अपनी Keeway SR 125cc बाइक लॉन्च की है। 125cc सेंगमेंट में सेंध लगाने को तैयार यह बाइक अपने छोटे फेंडर और राउंड टेल-लाइट के साथ बिलकुल अलग लुक दे रही है। अभी पढ़ें आ गए धमाकेदार ऑफर, हुंडई ने इन कारों पर किया 1 लाख तक के डिस्काउंट का ऐलान     कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी डिलिवरी दी जा सके इसकी जोरों से तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक कीवे इंडिया की यह नई बाइक रेट्रो-स्टाइल में है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन वाइट, ब्लैक और रेड में मार्केट में उपलब्ध है। बाइक डिजाइन एक्सपर्ट के मुताबिक इस सेगमेंट की बाजार में उपलब्ध अन्य कारों से इसका डिजाइन काफी सिंपल रखा गया है।   [caption id="attachment_65561" align="alignnone" ] Keeway SR 125 बाइक की फोटो[/caption]  

125cc सेगमेंट में सबसे अलग क्यों

इसमें इंजन किल स्विच, डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पीस सीट सेटअप, क्रोम फिनिश, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल शॉक रियर एब्जॉर्बर हैं। बाइक डुअल पर्पज टायर, ब्लैक फिनिश्ड स्पोक व्हील्स के साथ बाजार में उतारी गई है। इसमें टियर ड्रॉप शेप का 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक है। इसके अलावा एक सिंगल-पॉड कलर डिजिटल डिस्प्ले है। बाइक में एक छोटी हेलोजन हेडलाइट और टेल सेक्शन सुपर-मिनिमल है। इस बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस वजह से यह 125cc सेगमेंट सबसे महंगी बाइक्स में से एक है. अभी पढ़ें नितिन गडकरी ने लॉन्च किया टोयोटा कार का पायलट प्रोजेक्ट, जानिए क्या होता है Flex Fuel   [caption id="attachment_65563" align="alignnone" ] Keeway SR 125[/caption]

यहां जानें सभी फीचर्स

- 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन - 10.05 bhp की पावर और 8.9 Nm टॉर्क जेनरेट करती है -पांच गियरबॉक्स ऑकीवे और 125 सीसी की ब्रेकिंग सिस्टम -फ्रंट में 300 mm डिस्क और रियर में 210 mm डिस्क ब्रेक -120 किलोग्राम कुल वजन -पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट में ट्रेडिशनल फोर्क्स -17 इंच के वायर स्पोक व्हील्स हैं अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.