TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Jeep लें या Thar, किसमें है दम? ऑफ रोडिंग के लिए कौन सी रहेगी बेस्ट, जानें कंपैरिजन

Jeep Wrangler vs Mahindra Thar: जीप और थार ऑफ रोडिंग के दीवानों की पहली पसंद रहती हैं। इन धांसू एसयूवी कारों में मिलने वाला फॉर व्हील ड्राइव इन्हें खराब रास्तों पर हाई पावर देता है। आइए आपको आज Jeep Wrangler और Mahindra Thar की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं। Jeep Wrangler […]

Jeep Wrangler vs Mahindra Thar
Jeep Wrangler vs Mahindra Thar: जीप और थार ऑफ रोडिंग के दीवानों की पहली पसंद रहती हैं। इन धांसू एसयूवी कारों में मिलने वाला फॉर व्हील ड्राइव इन्हें खराब रास्तों पर हाई पावर देता है। आइए आपको आज Jeep Wrangler और Mahindra Thar की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Jeep Wrangler में दो ट्रिम

जीप में दो ट्रिम Unlimited और Rubicon मिलते हैं। इसमें 8.4-इंच का टचस्क्रीन Android Auto और Apple CarPlay के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी फीचर्स हैं। इसमें फ्रंट और साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एक रियर-व्यू कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल का फीचर भी है। [caption id="attachment_204629" align="alignnone" ] jeep wrangler facelift[/caption]

 4th Generation कार है

Jeep Wrangler में 1998 cc का इंजन मिलता है। यह 268.0 Bhp की पावर देता है। पांच सीटर यह 4WD कार करीब 12.1 kmpl की माइलेज देती है। Wrangler शुरूआती कीमत 59.05 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यह कंपनी की 4th Generation कार है और इसमें मल्टीपल रूफ ऑप्शन मिलता है। ब्लैक स्लॉट के साथ छोटा ग्रिल मिलता है। इसमें फ्रंट पैसेंजर के लिए बॉडी कलर हार्ड टॉप, ब्लैक हार्ड टॉप, दिया गया है। [caption id="attachment_43897" align="alignnone" ] 5 Door Thar[/caption]

Thar में 18-इंच अलॉय व्हील

थार में Mahindra Thar RWD इसका बेस मॉडल है। इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरुम है। इसका पेट्रोल इंजन 150 BHP की क्षमता रखता है और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों मिलता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसमें 16-इंच स्टील ऑल और 18-इंच अलॉय व्हील हैं। ये भी पढ़ेंः गॉर्जियस लुक और 48 kmpl की माइलेज, टीवीएस की इस स्कूटी पर लड़कियां हारी दिल

Mahindra Thar में 1.5-लीटर इंजन

जानकारी के मुताबिक थार 5-डोर साल 2024 में लॉन्च होगी। फिलहाल Mahindra Thar में 1.5-लीटर D117 CRDe डीजल इंजन, 2.2-लीटर mHawk 130 CRDe डीजल और 2.0-लीटर mStallion 150 TGDi पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 2,450mm लंबा व्हीलबेस और 226 mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। थार का टॉप मॉडल 16.77 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.