---विज्ञापन---

गॉर्जियस लुक और 48 kmpl की माइलेज, टीवीएस की इस स्कूटी पर लड़कियां हारी दिल

TVS Scooters: मार्केट में स्टाइलिश लुक और कम वजन वाली स्कूटी लड़कियों को काफी पसंद आती हैं। इसी सेगमेंट में टीवीएस मोटर्स की एक स्कूटी है TVS Scooty Zest 110. इसमें 3डी लोगो, बेज इंटीरियर पैनल, ड्यूल-टोन सीट्स, एक एलईडी डीआरएल और अंडरसीट स्टोरेज लाइट जैसे फीचर्स हैं। इसमें कम्फर्टेबल सीट दी गई है, जो […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 7, 2023 13:00
Share :
TVS Scooty Zest 110 price, TVS Scooty Zest 110 mileage. auto news, scooters under 80000
TVS scooter

TVS Scooters: मार्केट में स्टाइलिश लुक और कम वजन वाली स्कूटी लड़कियों को काफी पसंद आती हैं। इसी सेगमेंट में टीवीएस मोटर्स की एक स्कूटी है TVS Scooty Zest 110. इसमें 3डी लोगो, बेज इंटीरियर पैनल, ड्यूल-टोन सीट्स, एक एलईडी डीआरएल और अंडरसीट स्टोरेज लाइट जैसे फीचर्स हैं। इसमें कम्फर्टेबल सीट दी गई है, जो लॉन्ग रूट पर राइडर की थकान को कम करती है।

ये भी पढ़ेंः जुलाई में धूम मचाने आ रहीं यह दो नई SUV, नेक्सन और ब्रेजा से करेंगी दो-दो हाथ

19-लीटर अंडरसीट स्टोरेज

इसके पीछे एक एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट, 19-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और अतिरिक्त सुविधा के लिए डुअल लगेज हुक मिलता है। टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 में 109.7 cc का इंजन दिया गया है। यह धांसू इंजन स्कूटर को चलने के लिए 7.81 PS की पावर देता है। इसमें 8.8 Nm का पीक टॉर्क है। यह सिटी राइड और खराब रास्तों दोनों के लिए बेस्ट स्कूटर है। स्कूटर में स्टाइलिश हैंडल और रियर व्यू मिरर दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को अट्रैक्टिव बनाते हैं।

 

 

स्कूटर में 48 kmpl की माइलेज

स्कूटर में 48 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जो इसकी सेफ्टी को बढ़ाते हैं। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर है और यह शुरुआती कीमत 73,036 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलता है। यह स्कूटर दो वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में आता है। इसमें स्मार्ट कलर ऑप्शन मिलते हैं।

4.9 लीटर का फ्यूल टैंक

TVS Scooty Zest का कुल वजन 103 kg है। जिससे इसे संकरी जगहों पर चलाना और सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें 4.9 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका हाई पावर इंजन 7500 rpm की ताकत देता है। इसके अगले पहिए में टेलिस्कॉपिक फ्रोक और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। जिससे खराब रास्तों पर राइडर को अधिक झटके महसूस नहीं होते हैं।  बाजार में यह स्कूटर Honda Activa 6G और Hero Pleasure Plus को टक्कर देता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 30, 2023 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें