TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Hyundai ने Innova और Kia Carnival की उड़ा दी नींद, बना डाली यह 11 सीटर धांसू कार

Hyundai Staria 11 seater muv: इन दिनों बाजार में बिग साइज एमयूवी कार का चलन है। MUV वह मल्टी यूटिलिटी व्हीकल होते हैं जिनमें अधिक यात्री संख्या के साथ हम ज्यादा सामान के साथ सफर कर सकते हैं। वैन की शेप में यह व्हीकल बेहद काम के होते हैं। इनमें अमूमन सीट संख्या 8 तक […]

Hyundai Staria 11 seater muv
Hyundai Staria 11 seater muv: इन दिनों बाजार में बिग साइज एमयूवी कार का चलन है। MUV वह मल्टी यूटिलिटी व्हीकल होते हैं जिनमें अधिक यात्री संख्या के साथ हम ज्यादा सामान के साथ सफर कर सकते हैं। वैन की शेप में यह व्हीकल बेहद काम के होते हैं। इनमें अमूमन सीट संख्या 8 तक होती है। इनमें सीट को हटाकर संख्या 10 या इससे अधिक भी कर सकते हैं।

कार में 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन

Hyundai Staria बाजार में Toyota Innova Crysta और Kia Carnival को टक्कर देगी। यह कंपनी की 10 सीटर muv है। जिसे हम 2 से 11 सीट के ऑप्शन में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। कार में 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह माइल्ड हाइब्रिड कार है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। [caption id="attachment_358827" align="alignnone" ] Hyundai Staria 11 seater muv[/caption]

कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Hyundai Staria में 290 PS की हाई पावर और 338 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी इस कार में पेट्रोल टर्बो इंजन और डीजल इंजन का भी ऑप्शन देती है। अनुमान है कि यह बिग साइज कार जनवरी 2024 में पेश होगी। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। [caption id="attachment_358830" align="alignnone" ] Hyundai Staria 11 seater muv[/caption] Hyundai Staria में स्टाइलिश 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें डिजिटल क्लस्टर, 18-इंच के अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड है। इस धांसू कार में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं। [caption id="attachment_358823" align="alignnone" ] Hyundai Staria 11 seater muv[/caption]

दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं

अनुमान है कि यह कार बाजार में 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। कार में दमदार 1998 cc का इंजन और 10 सीटिंग कैपेसिटी इसकी खासियत हैं। इस जबरदस्त कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जाते हैं। ये भी पढ़ें-Maruti की इस कार ने तोड़ दी Punch और  Hyundai i10 की कमर,  30 की माइलेज और 6 लाख कीमत

कार में 300 लीटर का बूट स्पेस मिलता है

इसका सीधा मुकाबला Toyota Innova Crysta से होगा। यह कार शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस दमदार कार में 2393 cc का इंजन मिलता है। इसमें 147.51 Bhp की पावर है। यह कार सात और आठ सीटिंग कैपेसिटी में ऑफर की जाती है। कार में 300 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.