Best Selling SUV: भारत में मिड-साइज़ एसयूवी गाड़ियों की डिमांड पिछले कुछ सालों से तेजी हुई है। कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में ये ग्राहकों को लुभा रही हैं। इस समय देश में हुंडई क्रेटा से लेकर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को खूब पसंद किया जा रहा है।
जबकि हाल ही में आई फेसलिफ्ट क्रेटा में एक बार बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। एक फिर मार्च महीने में लोगों ने नई क्रेटा को जमकर ख़रीदा है, इसने बिक्री के मामले में स्कार्पियो और ग्रैंड विटारा को भी पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खास भी क्रेटा के फैन हैं।
Hyundai Creta ने बिक्री का बनया रिकॉर्ड
नए अवतार में हुंडई क्रेटा ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। पिछले महीने क्रेटा की 16,458 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसके बाद यह नंबर वन पर है। इसके अलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो ने पिछले महीने 15,151 यूनिट्स की बिक्री की है, यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, पिछले महीने इसकी 11,232 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Hyundai Creta की कीमत और फीचर्स
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इंजन और पावर की बात करे तो क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iVT, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें लेवल 2 ADAS मिल जाता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD समेत समेत काफी सारे फीचर्स इसमें मिलते हैं।