Honda petrol bikes: बाजार में मिड सेगमेंट बाइक्स की हाई डिमांड है, यह मोटरसाइकिल तेज स्पीड और हाई माइलेज देती हैं। होंडा की ऐसी ही एक बाइक है Honda SP160. इस बाइक में न्यू जनरेशन के लिए अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जाते हैं। इस शानदार बाइक में 162.71 cc का इंजन मिलता है, बाइक में सिंपल हैंडलबार और एलईडी लाइट दी गई हैं।
5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
यह बाइक महज 16 सेकंड में 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
50 kmpl तक की माइलेज
यह बाइक शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक में 13.27 bhp की पावर और 14.58 Nm का टॉर्क मिलता है। होंडा की इस बाइक में 139 kg का वजन है। यह हाई स्पीड बाइक है, कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 50 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है।
दो वेरिएंट और हैवी सस्पेंशन
Honda SP160 के दो वेरिएंट आते हैं, इसकी सीट हाइट 796 mm की है, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। इसके फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स मिलते हैं, इसकी लंबाई 2061 mm की है। बाइक में कम्फर्ट राइड के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक की चौड़ाई 1113 mm की है।