---विज्ञापन---

Honda की इस बाइक के दीवाने हैं यंगस्टर्स, 55 kmpl की माइलेज और कीमत 85 हजार से कम

Honda Shine में हाई पावर 123.94 cc इंजन दिया गया है। यह बाइक तेज स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है, इसमें लंबी दूरी के सफर के लिए 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक ऑप्शन मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | May 5, 2024 08:00
Share :
Honda CB Shine

Honda Shine: होंडा अपनी बाइक्स में स्टाइलिश फ्यूल टैंक और एडवांस फीचर्स देता है। कंपनी की एक एंट्री लेवल बाइक है Honda Shine. किफायती कीमत और हाई माइलेज होने के चलते यंगस्टर्स इस बाइक को काफी पसंद करते हैं। बाइक में आरामदायक सीट साइज मिलती है। यह बाजार में Hero Super Splendor, TVS Raider और
Bajaj Pulsar 125 को टक्कर देती है।

 

---विज्ञापन---

बाइक की सीट हाइट 791 mm की है

यह कंपनी की हाई सेल बाइक में से एक है, आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च 2024 में इस बाइक की करीब 1.20 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि मार्च 2023 में यह संख्या महज 8792 थी। बाइक की सीट हाइट 791 mm की है, जिससे कम हाइट वाले लोगों को इसे चलाने में कोई दिक्कत नहीं आती है। यह हाई माइलेज बाइक है, इसमें 55 kmpl तक की माइलेज मिलती है।

---विज्ञापन---

होंडा की इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Honda Shine में हाई पावर 123.94 cc इंजन दिया गया है। यह बाइक तेज स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। इसमें लंबी दूरी के सफर के लिए 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 10.59 bhp और 11 Nm का टॉर्क मिलता है। इसका वजन 113 kg का है, बाइक में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 80,409 रुपये में आती है, बाइक का टॉप मॉडल 84,409 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

दो वेरिएंट और अलॉय व्हील 

फिलहाल बाजार में Honda Shine के दो वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक सिंपल हैंडलबार और बड़ी हेडलाइट के साथ आती है। बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक में एलईडी लाइट मिलती हैं।

ये भी पढ़ें: Hero और TVS की इन बाइक्स की सेल हो रही धड़ाधड़, 80 की माइलेज और कीमत बस इतनी सी..

ये भी पढ़ें: Tata की इन कारों की कीमत 10 लाख से कम, क्यों लें मंहगी गाड़ियां? जब इनमें ही एडवांस फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 05, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें