TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

93 km/h की टॉप स्पीड और कीमत 80 हजार से कम, होंडा की इस बाइक ने मार्केट में मचाया बवाल

Honda Shine 125: होंडा की स्टाइलिश बाइक्स का युवाओं में काफी क्रेज रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी धांसू बाइक Honda Shine 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे अट्रैक्टिव लुक्स देते हैं। रियर में फाइव-स्टेप […]

फाइल फोटो
Honda Shine 125: होंडा की स्टाइलिश बाइक्स का युवाओं में काफी क्रेज रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी धांसू बाइक Honda Shine 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे अट्रैक्टिव लुक्स देते हैं।

रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन

इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक-टाइप रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन हैं, जो राइडर को आरामदायक सफर का अहसास देते हैं। बाइक चलाने वाले को खराब रास्तों पर इससे झटके नहीं लगते हैं।   [caption id="attachment_238262" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक

बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Honda Shine 125में हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप इंजन स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर मिलेगा। यह बाइक शुरुआती कीमत 79,800 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है।

125 सीसी का तगड़ा इंजन

बाइक का दमदार इंजन 93 km/h की टॉप स्पीड देता है। इसमें 123.94 cc सीसी का तगड़ा इंजन दिया गया है। Honda Shine 125 का धांसू इंजन 10.3 hp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फिलहाल दो वेरिएंट्स बाजार में पेश किए गए हैं।

बाइक 60 km/l की माइलेज देती है

कंपनी ने Honda Shine 125 को बाजार में अट्रैक्टिव पांच कलर ऑप्शन में Black, Genie Gray Metallic, Matte Axis Grey, Rebel Red Metallic और Decent Blue Metallic में पेश किया है। यह कंपनी की हाई परफॉमेंस बाइक है, जो सड़क पर 60 km/l की माइलेज देती है।

जबरदस्त सिंगल सिलेंडर इंजन

बाजार में यह बाइक Hero Super Splendor और Bajaj Pulsar 125 से मुकाबला करती है। Honda Shine में जबरदस्त सिंगल सिलेंडर इंजन आता है। इसमें कंपनी सिंगल सीट ऑफर करती है, जो लॉन्ग रूट के लिए राइडर की थकान कम करने में मददगार है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.