TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

60 kmpl की माइलेज, कीमत 80 हजार से कम, Honda की स्मार्ट बाइक

Honda Livo में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है। बाइक में हैलोजन लाइट के साथ स्पीडोमीटर, एनालॉग लेआउट दिया गया है।

Honda Livo
Honda Livo: टू व्हीलर बाजार में कम कीमत की हाई माइलेज मोटरसाइकिल डिमांड में रहती हैं। इसी कड़ी में होंडा की एक बाइक है Livo. यह बाइक 110 km/h की टॉप स्पीड देती है। बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक है। Honda Livo शुरुआती कीमत 78500 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह बाइक 60 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में कम्फर्ट राइड देने के लिए सिंगल सीट दी गई है।  

बाइक का कुल वजन 113 kg है

Honda Livo में डिस्क और ड्रम ब्रेक का ऑप्शन आता है। मिलता है। इस बाइक में 8.79 PS की पावर मिलती है। इसका टॉप मॉडल 82500 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। बाइक का कुल वजन 113 kg का वजन है, जिससे इसे सड़क पर आसानी से चलाया जा सकता है। बाइक में 9.30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है, जो इसे हाई स्पीड प्रदान करता है। यह हाई एंड बाइक है, जो खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देता है। हाल ही में इसका नया वर्जन पेश किया गया है।

डुअल टोन कलर ऑप्शन

नए वर्जन में बाइक पर ग्राफिक्स मिलता है। इसमें 3डी लोगो दिया गया है। Honda Livo में डुअल टोन कलर का भी ऑप्शन है। इसमें कार्बन फाइबर का यूज किया गया है। इस स्टाइलिश बाइक में 18 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक में  किक स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है। Honda Livo में शार्प हेडलैंप काउल के साथ स्पोर्टी बॉडीवर्क  है।

सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन

Honda Livo में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है। बाइक में हैलोजन लाइट के साथ स्पीडोमीटर, एनालॉग लेआउट दिया गया है। बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फ्यूल गेज, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर के फीचर हैं। बाइक में 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें कंबांइड ब्रेक्रिंग सिस्टम है। बाइक में डिजिटल इनसेट मिलता है। बाइक कम आवाज करती है, यह  साइलेंट स्टार्ट के साथ आती है। बाजार में इसका मुकाबला TVS Star City Plus और Hero Passion Pro 110 से है। बाइक में इंजन किल स्विच के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.