TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

नई Honda लेने की सोच रहे हैं? जनवरी के ये ऑफर जानकर रुक नहीं पाएंगे, मिल रही 1.71 लाख तक की छूट

नई Honda कार खरीदने का मन बना रहे हैं? जनवरी 2026 में Honda Elevate, City और Amaze पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. कैश ऑफर, एक्सचेंज बोनस और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर खास छूट से कुल फायदा लाखों में पहुंच रहा है.

Honda का साल की शुरुआत में बड़ा तोहफा.

Honda January 2026 Discounts: अगर आप जनवरी 2026 में नई Honda कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद है. Honda ने Elevate, City और Amaze पर भारी छूट की घोषणा कर दी है. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस, कॉरपोरेट और सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट बेनिफिट्स के साथ एक्सटेंडेड वारंटी पर खास छूट शामिल है. ये सभी ऑफर्स 31 जनवरी 2026 तक वैध हैं.

Honda Elevate पर जनवरी 2026 की छूट

Honda Elevate पर इस महीने कुल मिलाकर 1.71 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है. MY25 ZX वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 45,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट या सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट बेनिफिट और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर 19,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग पर भी रियायती कीमत मिल रही है. लॉयल्टी बोनस और अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट से कुल फायदा और बढ़ जाता है. MY26 ZX वेरिएंट पर अधिकतम 1.37 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है.

---विज्ञापन---

Elevate के अन्य वेरिएंट्स पर ऑफर

---विज्ञापन---

एंट्री-लेवल SV वेरिएंट पर करीब 43,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है, जो मौजूदा Honda ग्राहकों के लिए है. V वेरिएंट में SV वाले सभी बेनिफिट्स के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और Apex किट व 360-डिग्री कैमरा पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है. VX वेरिएंट में V के मुकाबले 15,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट भी शामिल है.

Honda City पर जनवरी 2026 के ऑफर्स

Honda City पर इस महीने 1.33 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है. ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में सबसे ज्यादा फायदा मिलता है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट, कॉरपोरेट या सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट ऑफर और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर बड़ी छूट शामिल है. मैनुअल वेरिएंट्स पर भी लगभग इसी तरह के फायदे मिलते हैं. Honda City की कीमत 11.95 लाख से 16.07 लाख रुपये के बीच है.

Honda City Hybrid पर क्या ऑफर है

Honda City e:HEV यानी हाइब्रिड मॉडल पर फिलहाल सिर्फ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर 17,000 रुपये की छूट मिल रही है. इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 19.48 लाख रुपये है.

Honda Amaze पर जनवरी 2026 की छूट

Honda Amaze के सेकंड जनरेशन मॉडल पर मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट्स में 65,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट और एक्सटेंडेड वारंटी पर छूट शामिल है. इसकी कीमत 5.99 लाख से 7.80 लाख रुपये के बीच है.

तीसरी जनरेशन Amaze पर ऑफर

तीसरी जनरेशन Honda Amaze पर अधिकतम 54,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. ZX MT वेरिएंट पर कैश और एक्सचेंज बोनस दोनों मिलते हैं. VX CVT और VX MT वेरिएंट्स पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. V वेरिएंट्स में कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन बाकी फायदे मिलते हैं. तीसरी जनरेशन Amaze की कीमत 7.41 लाख से 10 लाख रुपये के बीच है.

स्क्रैपेज बोनस का फायदा

Honda सेकंड और थर्ड जनरेशन Amaze दोनों पर 20,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस भी दे रही है, जिससे कुल डिस्काउंट और ज्यादा हो जाता है.

जनवरी 2026 Honda कार खरीदने वालों के लिए बेहद फायदेमंद महीना साबित हो सकता है. Elevate, City और Amaze पर मिल रही भारी छूट उन ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है, जो लंबे समय से नई Honda कार लेने की सोच रहे थे.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई छूट शहर और डीलर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है और स्टॉक उपलब्धता पर निर्भर करती है. सही जानकारी के लिए नजदीकी Honda डीलर से संपर्क जरूर करें.

ये भी पढ़ें- नए साल में मिल रहा तगड़ा ऑफर! 1.76 लाख रुपये सस्ती मिल रही क्रेटा की टक्कर की ये SUV


Topics:

---विज्ञापन---