---विज्ञापन---

48 kmpl की माइलेज, 70 हजार कीमत, ये है Honda का स्मार्ट पेट्रोल स्कूटर

Honda Dio में 4 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं, यह धाकड़ स्कूटर 7.75 bhp की पावर और 9.03 Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर में 103 kg का वजन है, इसके आगे और पीछे दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 27, 2024 19:24
Share :
Honda Dio
Honda Dio

Honda petrol scooters: होंडा अपने हाई माइलेज स्कूटर्स के लिए जाना जाता है। कंपनी के स्कूटर में हाई पावर इंजन और एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का एक स्मार्ट स्कूटर है Honda Dio. यह स्कूटर 765 mm की सीट हाइट के साथ आता है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करने में आसानी होती है और कम हाइट वाले लोग भी इसे बिना परेशानी चला सकते हैं। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट और डिजाइनर टेललाइट दी गई हैं।

लॉन्ग रूट के लिए 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक

कंपनी का दावा है कि Honda Dio सड़क पर 48 kmpl तक की माइलेज निकाल लेता है। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे लंबी दूरी के सफर में बार-बार पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं रहती। स्कूटर में 109.51 cc का हाई पावर इंजन है, यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। स्कूटर में 12-इंच के टायर साइज दिए गए हैं, होंडा अपने इस स्कूटर अलॉय व्हील ऑफर कर रहा है।

---विज्ञापन---

Honda Dio 125 launched, Honda Dio 125 price, Honda Dio 125 mileage, pertol scooters, scooters under 80000

ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम

कंपनी फिलहाल इसके 4 वेरिएंट ऑफर कर रही है, यह धाकड़ स्कूटर 7.75 bhp की पावर और 9.03 Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर में 103 kg का वजन है, इसके आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम की एडिशन सेफ्टी मिलती है। यह सिस्टम राइडर को दोनों टायरों पर मजबूत पकड़ देता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 83 km/h की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर का बेस मॉडल 70,211 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है।

---विज्ञापन---

Honda Dio में आते हैं ये फीचर्स

  • LED हेडलाइट और डिजिटल कलस्टर
  • आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन
  • चार कलर ऑप्शन और सिंपल हैंडलबार
  • सिंगल पीस और चौड़ी सीट
  • रियर टाइम फ्यूल रिमांइडर

ये भी पढ़ें: 40 Kmpl की माइलेज, अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन, ये है KTM की सबसे सस्ती बाइक

ये भी पढ़ें: TVS के इस स्कूटर की कीमत 80 हजार से कम, 45 की माइलेज, जानें शानदार फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 27, 2024 07:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें