---विज्ञापन---

मारुति डिजायर के लिए खतरा बनेगी होंडा की नई अमेज! पूरी तैयारी के साथ होगी लॉन्च

New Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया भी भारत में नई अमेज को लॉन्च करने जा रही है। नई अमेज में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक्स, हिल असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा सेटअप मिल सकता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 8, 2024 15:28
Share :

New-Gen Honda Amaze: भारत में कॉम्पैक्ट सेडान कारों की स्पीड अब धीरे-धीरे तेज होने लगी है। जो आरामदायक ड्राइविंग का मज़ा लेना चाहते हैं उनके लिए सिर्फ सेडान ही ऑप्शन है। हालांकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का दबदबा भारत में अभी भी है लेकिन फैमिली क्लास वापस सेडान कारों की तरफ शिफ्ट हो रही है।

इसी बता को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां अपने मौजूदा मॉडल के फेसलिफ्ट और नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं… होंडा कार्स इंडिया भी भारत में नई अमेज को लॉन्च करने जा रही है। आइये जानते हैं इस बार अमेज में क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है?

---विज्ञापन---

नया चेहरा, नया रूप

इस बार नई होंडा अमेज में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अमेज के फ्रंट से लेकर साइड प्रोफाइल और रियर लुक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं… सोर्स के मुताबिक होंडा सिटी का चेहरा नई अमेज में आपको देखने को मिल सकता है। यानी इस बार अमेज भले ही 4 मीटर से कम लंबी हो लेकर यह बोल्ड और बड़ी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई अमेज में नए LED DRLs प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स मिलेंगे।

---विज्ञापन---

साथ ही नए डिजाइन वाली LED कॉम्बिनेशन टेललैम्प्स, 14-15 इंच के डायमंड कट Alloy wheels मिल सकते हैं। कार के इंटीरियर से लेकर फीचर्स को भी अपग्रेड किया जाएगा। इस बार प्रीमियम फीचर्स को लिस्ट में शामिल किये जाने की उम्मीद है। सामना रखने के लिए नई अमेज के बूट (डिग्गी)में आपको काफी अच्छी जगह मिलेगी।

यह भी पढ़ें:Tata Curvv के लिए मुसीबत बन सकती है नई Citroen Basalt Coupe SUV, कल होगी लॉन्च

इंजन में नहीं होगा बदलाव

मौजूदा अमेज में 1.2 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है, जो 19kmpl की माइलेज ऑफर करता है। नए मॉडल में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ही मिलेगा जो पावर के साथ बेहतर माइलेज ऑफर कर सकता है। बताया जा रहा है कि नई कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है।

इस बार सेफ्टी पर पूरा फोकस

नई अमेज में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक्स, हिल असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा सेटअप मिल सकता है। भारत में नई अमेज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर से होगा।

नई अमेज  को इस साल  December में लॉन्च  किया जा सकता है। नई होंडा अमेज की संभावित कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस नए मॉडल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: 95,000 में WagonR तो 1.10 लाख Swift खरीदने का मौका! यहां मिलेगी बेस्ट डील

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Aug 08, 2024 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें