Honda Activa Premium: नए अवतार में लॉन्च हुआ Activa का प्रीमियम एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
Picture Credit: Google
Honda Activa Premium Edition: होंडा कंपनी ने आज Activa का Premium Edition बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले ही अपने टीजर को जारी करके Activa के Premium Edition को बाजार में उतारने की जानकारी दे दी थी। एक्टिवा के इस नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 75,400 रुपये रखी गई है। आइए बात करते हैं इस Premium Edition के फीचर्स के बारें में-
Honda Activa Premium Edition: Look and Features
Honda Activa Premium Edition कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ बाजार में आया हैं। सुनहरे रंग के पहिये और LOGO पर सुनहरा कोट के साथ साथ इसके फ्रंट क्रोम को भी सुनहरे रंग में दिया हैं। बाकी अंदर की बॉडी फर्श बोर्ड और सीट कवर सब भूरे रंग में दी हुई है। नए होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन 109.51cc फैन-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.68 बीएचपी की और 5,500 आरपीएम पर 8.84 एनएम का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। इस कार के इंजन को फ्यूल इंजेक्शन और ईएसपी टेक्नोलॉजी से जोड़कर उतारा गया है।
और पढ़िए –Viral Video: रोलरकोस्टर पर बैठने के लिए बच्ची ने पिता से की जिद, तभी चलते झूले पर जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगी बेचारी
इसकी अन्य फीचर्स में 'साइलेंट स्टार्ट' सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, पास लाइट स्विच, 12-इंच फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन यूनिट को भी शामिल किया गया है। होंडा के इस नए मॉडल के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह तीन कलर पर्ल सायरन ब्लू , मार्शल ग्रीन मैटेलिक और मैट संगरिया रेड मैटेलिक में बाजार में उपलब्ध होगा।
Activa Premium Edition के डायमेंशन की बात करें तो इस स्कूटर की लंबाई 1833mm, चौड़ाई 697mm और ऊंचाई 1156mm है। इसका व्हीलबेस 1260mm और ग्राउंड क्लियरेंस 162mm है। साथ ही सीट की ऊंचाई 692mm है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5.3-लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 106kg है।
आपको बता दें कि Honda Activa 6G वर्तमान में भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है और हर महीने औसतन 1.5 लाख से अधिक स्कूटर बेच दिए जाते हैं। HMSI ने जून 2022 में 1.84 लाख Activa 6G स्कूटर को बेचा है। और कंपनी ने इसी के मद्देनजर इसे अपग्रेड कर इसके Premium Edition को बाजार में लॉन्च किया है।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.