---विज्ञापन---

आपका! Honda Activa 125 अब हुआ स्मार्ट, जानें अपडेट वर्जन के नए फीचर्स और कीमत

Honda Activa 125: होंडा ग्राहकों को ध्यान में रखकर अकसर अपने टू व्हीलर में बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब अपने Honda Activa 125 के नए H-Smart variant को लॉन्च किया है। अब यह स्कूटर BS6 Phase II के सभी नॉर्म्स को पूरा करेगा। यह नए नियम 1 अप्रैल से लागू […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 29, 2023 16:06
Share :
honda activa 125 h smart, honda scooters, petrol scooters, scooters under 80000
honda activa 125 h smart

Honda Activa 125: होंडा ग्राहकों को ध्यान में रखकर अकसर अपने टू व्हीलर में बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब अपने Honda Activa 125 के नए H-Smart variant को लॉन्च किया है।
अब यह स्कूटर BS6 Phase II के सभी नॉर्म्स को पूरा करेगा। यह नए नियम 1 अप्रैल से लागू होने वाले हैं।

लुक्स के अलावा Activa 125 में अब Eco indicator का फीचर मिलेगा

Honda Activa 125 का ड्रम वेरिएंट शुरूआती कीमत 78,920 एक्स शोरुम और H-Smart variant 88,903 एक्स शोरुम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। लुक्स के अलावा Activa 125 में अब Eco indicator का फीचर मिलेगा। यह फीचर ऑडियो अलर्ट जारी करेगा जब कभी आपके स्कूटर में पेट्रोल खत्म होने वाला होगा।

---विज्ञापन---

यह स्कूटर 124cc, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ बाजार में मिलता है

Honda Activa 125 के फ्रंट सस्पेंशन को पहले से अधिक दमदार बनाया गया है जिससे खराब रास्तों पर चालक को झटके कम लगें। यह स्कूटर 124cc, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ बाजार में मिलता है। इसका अपडेट इंजन 8.3 hp की पावर और and 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। LED हेडलाइट और DRL इसे धांसू लुक देते हैं। मार्केट में मौजूद Suzuki Access 125, TVS Jupiter 125, Yamaha Fascino 125 और Hero Destini 125 से इसकी सीधी टक्कर है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Mar 29, 2023 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें