---विज्ञापन---

70 हजार से कम कीमत और 45 kmpl की हाई माइलेज, इस स्कूटर का नाम सुन फूल रही Honda और TVS की सांसें

Hero Scooters: एक टू व्हीलर में हमें हाई माइलेज, किफायती कीमत, कम्फर्ट राइड चाहिए। इंडियन टू व्हीलर मार्केट में हीरो का एक ऐसा ही धाकड़ स्कूटर है Hero Xoom 110.आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। अगले पहिए पर डिस्क ब्रेक और रियर पहिए में ड्रम ब्रेक Xoom 110 […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 29, 2023 12:39
Share :
Hero Xoom 110 price, Hero Xoom 110 mileage, scooters under 70000, petrol scooters,
Hero scooter

Hero Scooters: एक टू व्हीलर में हमें हाई माइलेज, किफायती कीमत, कम्फर्ट राइड चाहिए। इंडियन टू व्हीलर मार्केट में हीरो का एक ऐसा ही धाकड़ स्कूटर है Hero Xoom 110.आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

अगले पहिए पर डिस्क ब्रेक और रियर पहिए में ड्रम ब्रेक

Xoom 110 में कम्फर्ट राइड के लिए फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रोक और रियर में सिंगल शॉक ऑब्जर्वर दिए गए हैं। जिससे खराब रास्तों पर अधिक झटके नहीं लगते। सेफ्टी के लिए स्कूटर में अगले पहिए पर डिस्क ब्रेक और रियर पहिए में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

110.9 cc का जबरदस्त इंजन

हीरो जूम में 110.9 cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.161 Ps की पावर और 8.70 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कम बजट की हाई माइलेज स्कूटर है। यह स्कूटर 45 kmpl की माइलेज देता है।

और पढ़िए – Nexon में 22 kmph की माइलेज, Bolero में मिल रहा 1.5 लीटर का दमदार इंजन, दोनों में से कौन सी SUV बेहतर, जानें कंपैरिजन

ट्यूबलेस टायर के साथ स्पोर्टी लुक

स्कूटर में ट्यूबलेस टायर के साथ स्पोर्टी लुक मिलता है। जिसमें एडवासं फीचर्स और मॉडर्न लुक दिया गया है। Hero Xoom 110 शुरूआती कीमत 68,599 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलता है। इसका Xoom LX मॉडल 71,799 हजार एक्स शोरूम और ZX ट्रिम 76,699 हजार रुपये एक्स शोरूम पर मिलता है।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर

फीचर्स की बात करें तो जूम 110 में फर्स्ट-इन-सेगमेंट कॉर्नर बेंड लैम्प्स हैं। इसमें पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, फोन बैटरी स्थिति और कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

अंडरसीट स्टोरेज और नेविगेशन का फीचर

स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट, एलईडी लाइट के साथ अंडरसीट स्टोरेज और नेविगेशन का फीचर मिलता है। बाजार में यह स्कूटर Honda Dio, TVS Jupiter SmartXonnect से मुकाबला करता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 26, 2023 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें