EV Scooter: इंडियन टू व्हीलर बाजार में इलेक्टिक स्कूटर की भारी डिमांड है। यही वजह है कि सभी वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन बाजार में किफायती कीमत और हाई माइलेज वाले स्कूटर लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में Hero एक नया EV Scooter लेकर आया है। यह स्कूटर एक बार चार्ज होने में 150 KM तक ऐसा अनुमान है। इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 50 हजार से टॉप मॉडल में 90 हजार तक होगी। दोनों एक्स शोरुम प्राइस हैं।
इस नए धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर में कर्वी सीट्स, एलईडी हेडलैंप, फ्रंट डिस्क ब्रेक,एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, थिक ग्रैब रेल आदि सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 50KMPH हो सकती है। कंपनी के इसमें 550W के पावर क्षमता वाली बैटरी पैक देने की संभावना है। जिसे चार्ज करने में चार से पांच घंटे लगेंगे। इसमें युवाओं को ध्यान में रखकर ब्लैक, सिल्वर और रेड के अलावा डुअल टॉन कलर ऑप्शन भी होंगे।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें