TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

ईवी स्कूटर लवर्स की बल्ले-बल्ले, 122 km की रेंज और कीमत 70 हजार से कम

Hero Electric Optima CX: बाजार में हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट में हीरो का एक धाकड़ स्कूटर है Optima CX. इस स्कूटर में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स के साथ 42 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। 70 हजार से कम कीमत में मिलने वाले इस स्कूटर में 550 W की धाकड़ […]

Hero Electric Optima CX
Hero Electric Optima CX: बाजार में हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट में हीरो का एक धाकड़ स्कूटर है Optima CX. इस स्कूटर में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स के साथ 42 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। 70 हजार से कम कीमत में मिलने वाले इस स्कूटर में 550 W की धाकड़ पावर मिलती है।

स्कूटर के दो वेरिएंट ऑफर किए जा रहे

Hero Electric Optima CX में आरामदायक सफर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार फिलहाल यह स्कूटर दो बैटरी ऑप्शन में ऑप्शन किया गया है। बाजार में स्कूटर के City Speed (HX) और Comfort Speed (LX) दो वेरिएंट आते हैं। [caption id="attachment_346002" align="alignnone" ] Hero Electric Optima[/caption]

सेफ्टी के लिए स्कूटर में ड्रम ब्रेक

Hero Electric Optima CX में सिंगल बैटरी का वेरिएंट 82 Km की ड्राइविंग रेज और दो बैटरी का वर्जन 122 km की ड्राइविंग रेंज देता है। सेफ्टी के लिए स्कूटर के अगले और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह कंपनी का हाई परफॉमेंस स्कूटर है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 67,329 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। ये भी पढ़ें-इस नई इलेक्ट्रिक कार के आगे सब बेकार, 39 मिनट में होगी चार्ज, 450 km की रेंज

स्कूटर महज 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है

Hero Electric Optima CX में बाजार में आठ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। स्कूटर का कुल वजन 72.5 kg का है, जिससे सड़क पर इसे कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर महज 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें फास्ट चार्जर से चार्ज करने का भी ऑप्शन है।

सेफ्टी के लिए कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम

Hero Electric Optima CX डैशिंग स्कूटर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 550 W की धाकड़ पावर है। इसमें 1,200 W की अधिकतम पावर जेनरेट होती है। स्कूटर में सेफ्टी के लिए कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जो अचानक ब्रेक लगाने, टायर के फिसलने या सड़क हादसे के दौरान दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। ये भी पढ़ें-5 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार, सेडान की कीमत पर मिलेगी hyundai की यह नई 'सुपर कार'

स्कूटर में 140 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस

Hero Electric Optima CX का टॉप वेरिएंट 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। स्कूटर में 140 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जिससे इसे कम जगह से मोड़ने में दिक्कत नहीं होती है। स्कूटर में ओडोमीटर, डिजिटल टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। बाजार में यह स्कूटर TVS X EV, LML Star, Gleev Motors Protos और Suzuki Burgman Electric को टक्कर देता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.