TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

बच्चे और बुजुर्ग सबके लिए बेस्ट है यह E Scooter, महज 1560 रुपये देकर ले जाएं घर, जानें फीचर्स

E Scooter: घर के आसपास सामान लेने जाना है या फिर ऑफिस जाने के लिए कोई टू व्हीलर चाहिए। Evolet Pony electric scooter हर आयु वर्ग के लिए बेस्ट है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए कोई लाइसेंस नहीं चाहिए और इसका रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत भी नहीं है। […]

Evolet Pony E Scooter
E Scooter: घर के आसपास सामान लेने जाना है या फिर ऑफिस जाने के लिए कोई टू व्हीलर चाहिए। Evolet Pony electric scooter हर आयु वर्ग के लिए बेस्ट है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए कोई लाइसेंस नहीं चाहिए और इसका रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत भी नहीं है। अभी पढ़ें -125 cc का इंजन, 48 kmpl की माइलेज, Suzuki के इस स्कूटर का बाजार में अलग ही रौब, जानें कीमत

मोबाइल चार्ज करने के लिए USB charging port

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 W की बैटरी क्षमता है और इसकी सीट की ऊंचाई 800 mm है, जिससे इसे कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं। इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए USB charging port भी मिलेगा। [caption id="attachment_184125" align="alignnone" ] Evolet Pony E Scooter[/caption]

अभी पढ़ें -मार्केट में तहलका मचाएगी Mahindra की यह नई कार, आहट भर से छूटे Creta और Harrier के पसीने

एक बार फुल चार्ज होने में 120 Km तक चलता है

कंपनी ने इसके दो मॉडल बाजार में उतारे हैं। पहला Pony EZ  45,999 रुपये में बाजार में उपलब्ध है। वहीं, Pony Classic 57,999 में मिलता है। ईजेड एक बार फुल चार्ज होने में 80 Km चलता है और इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph की है। वहीं, क्लासिक एक बार फुल चार्ज होने में 120 Km तक चलता है। यह स्कूटर फुल चार्ज होने में चार घंटे का समय लेते हैं।

ऐसे समझे EMI का गणित

Pony में 48 V/24Ah की बैटरी लिथियम है। bikewale वेबसाइट के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1560 प्रतिमाह किस्त पर भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए लेने वाले को 2300 रुपये डाउन पेमेंट करनी होगी। बाकी रकम तीन साल में मात्र  9.5 फीसदी ब्याज दर पर देने की स्कीम है। यहां बता दें डाउन पेमेट और लोन की अवधि के अनुसार किस्त में बदलाव करने का ऑप्शन है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.