---विज्ञापन---

मार्केट में तहलका मचाएगी Mahindra की यह नई कार, आहट भर से छूटे Creta और Harrier के पसीने

Mahindra Cars: कार कंपनी Mahindra & Mahindra अपने नाम की तरह इंडियन कार लवर्स के दिल में भी खास जगह रखती है। यही वजह है कि कंपनी अपने XUV500 नेमप्लेट को वापस लेकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक लोगों को जल्द ही New Mahindra XUV500 देखने को मिलेगी। XUV700 से निचले सेगमेंट में […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 20, 2023 16:23
Share :
new mahindra xuv500, mahindra cars, petrol cars, suv cars, cars under 12 lakhs
प्रतीकात्मक तस्वीर

Mahindra Cars: कार कंपनी Mahindra & Mahindra अपने नाम की तरह इंडियन कार लवर्स के दिल में भी खास जगह रखती है। यही वजह है कि कंपनी अपने XUV500 नेमप्लेट को वापस लेकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक लोगों को जल्द ही New Mahindra XUV500 देखने को मिलेगी।

XUV700 से निचले सेगमेंट में रखा जाएगा

New Mahindra XUV500 को इंजन, आकार और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। cardekho वेबसाइट के मुताबिक महिंद्रा की यह मध्यम आकार की SUV होगी। लेकिन इसे XUV700 से निचले सेगमेंट में रखा जाएगा। नेक्स्ट जनरेशन इस XUV500 कार की लंबाई लगभग 4.3 से 4.4 मीटर तक होगी।

---विज्ञापन---

प्रतीकात्मक तस्वीर

फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा

बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए मॉडल को फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ बाजार में उतारेगी। इसमें 2.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है। Mahindra XUV500 को 5 सीटर suv कार बनाया जाएगा। यह कार जुलाई 2024 में लॉन्च होगी। इसकी शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये एक्श शोरुम होगी। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

और पढ़िए –EV में आ गई, Hyundai की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली धाकड़ SUV, एक बार चार्ज होने पर 400 km चलती है, जानें कीमत

मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों इंजन टाइप

जानकारी के मुताबिक इसका इंजन 2179 सीसी का होगा जो दमदार पावर जेनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों इंजन टाइप दिए जा सकते हैं। इसका टॉप मॉडल 17 लाख रुपये एक्स शोरुम तक मिलेगा। कार 6-speed गियर बॉक्स के साथ आएगी। कार की Hyundai Creta and Tata Harrier से सीधी टक्कर होगी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 19, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें