---विज्ञापन---

इंडिया से व्हीकल एक्सपोर्ट में आई गिरावट, जानें क्या है इसका कारण?

Vehicle Export from India: वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत से व्हीकल एक्सपोर्ट तकरीबन 28 फीसदी तक घट गया है। वीइकल मैन्युफैक्चरर्स के संगठन सियाम (SIAM) के आंकड़ों से यह पता चला है। सियाम के आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में कुल 10,32,449 यूनिट्स वाहन का एक्सपोर्ट किया गया। पैसेंजर वीइकल्स का […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 18, 2023 20:43
Share :
India Vehicle, Export, maruti suzuki, auto news, SIAM
फाइल फोटो

Vehicle Export from India: वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत से व्हीकल एक्सपोर्ट तकरीबन 28 फीसदी तक घट गया है। वीइकल मैन्युफैक्चरर्स के संगठन सियाम (SIAM) के आंकड़ों से यह पता चला है। सियाम के आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में कुल 10,32,449 यूनिट्स वाहन का एक्सपोर्ट किया गया।

पैसेंजर वीइकल्स का कुल एक्सपोर्ट 5 फीसदी घटा

वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 14,25,967 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया था। वहीं, आंकड़ें बताते हैं कि चालू वित्त वर्ष की तिमाही में पैसेंजर वीइकल्स का कुल एक्सपोर्ट 5 फीसदी घटकर 1,52,156 यूनिट रह गया। वहीं, पिछले साल तिमाही में यह आंकड़ा 1,60,116 यूनिट रहा था।

---विज्ञापन---

विकासशील देशों में मौद्रिक संकट है कारण

सियाम के मुताबिक अफ्रीका और अन्य विकासशील देशों में मौद्रिक संकट के कारण भारत के वाहन निर्यात में कुछ गिरावट देखी गई है। सियाम के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सभी वीइकल सेगमेंट में एक्सपोर्ट घटा है।

व्हीकल एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी सबसे आगे

व्हीकल एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी इंडिया सबसे आगे रही। बीते अप्रैल से जून तक मारुति ने 62,857 यूनिट का एक्सपोर्ट किया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 68,987 था। इसी तरह हुंडई मोटर इंडिया ने इस वित्त वर्ष में 35,100 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था। पिछले साल इस यह आंकड़ा 34,520 यूनिट था। किआ इंडिया 22,511 यूनिट के एक्सपोर्ट के साथ तीसरे नंबर पर रही। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी ने 21,459 वाहनों का निर्यात किया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 18, 2023 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें