TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

कनेक्टेड कार फीचर क्या है और कैसे ये सामान्य कार से अलग है? जानें फायदे- नुकसान

Connected Car Features: कार निर्माता कंपनी अधिक से ग्राहक तक अपनी पहुंच बनाने के लिए नई- नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। सामान्य कार की कीमत कम होने की वजह से कुछ फीचर्स को कंपनियां इनमें शामिल नहीं करती है। महंगी कार में इन काम के फीचर्स से लोगों को कार चलाने में बहुत […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 21, 2023 18:36
Share :

Connected Car Features: कार निर्माता कंपनी अधिक से ग्राहक तक अपनी पहुंच बनाने के लिए नई- नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। सामान्य कार की कीमत कम होने की वजह से कुछ फीचर्स को कंपनियां इनमें शामिल नहीं करती है। महंगी कार में इन काम के फीचर्स से लोगों को कार चलाने में बहुत आसानी होती है।

अगर आप भी एक बेहतर कार की तलाश में हैं तो कनेक्टेड कार है या नहीं इसे जरूर चेक करें। आइए आपको इसके फायदे- नुकासान के साथ ही सभी डिटेल्स विस्तार से बताते हैं।

Connected Car features के फायदे

इस फीचर के होने से आप दूर से ही कार को चालू या बंद कर सकते हैं। अगर आप कहीं जाने वाले हैं और गर्मी ज्यादा है, तो ऐसी स्थिति में कार के अंदर बैठने से पहले एसी को ऑन कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप रिमोट कंट्रोल के जरिए सनरूफ को खोल या बंद कर सकते हैं। इसके अलावा कार के अंदर इंटरटेनमेंट के लिए कुछ फीचर को शामिल किया गया है। इससे ऑनर दूर से ही कार से जुड़े रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield की सवारी का सपना होगा सच, जानें क्या है रेंटल प्रोग्राम

ये सभी कनेक्टिविटी फीचर जरूर करें चेक

गाड़ी खरीदने से पहले कनेक्टेड कार फीचर्स चेक करते समय इन फीचर्स को चेक करना न भूलें। इनमें कारों में इंटरनेट कनेक्टिविटी, कार कनेक्टिविटी के लिए ऐप, “कर्फ्यू” से युवा ड्राइवरों की सुरक्षा, दो कार के बीच कनेक्टिविटी, रिमोट पार्किंग, मनोरंजन रिमोट और ऑटो होल्ड सुरक्षा शामिल हैं। इनमें से किसी एक एक फीचर में कमी होने पर सवाल कर सकते हैं।

बहुत तेजी से बढ़ रही है मांग

कनेक्टेड कार फीचर्स की मांग भारत में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। लगभग 35% कारों में 2021 में इस फीचर को शामिल किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ 2022 में ये मांग बढ़कर 46% और 2023 में 63% तक पहुंचने वाली है। इस फीचर का केवल एक नुकसान यह है कि इससे गाड़ी की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है। क्योंकि कनेक्टिविटी के लिए सभी चीजें बैटरी से जुड़ी होती है।

First published on: Sep 21, 2023 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version