---विज्ञापन---

Royal Enfield की सवारी का सपना होगा सच, जानें क्या है रेंटल प्रोग्राम

Royal Enfield बाइक की सवारी करना युवाओं का सपना होता है। किसी बजट बाइक के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा होती है। इसी वजह से कुछ लोग चाह कर भी रॉयल एनफील्ड की बाइक नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे लोगों के ध्यान में रखते हुए कंपनी एक रेंटल प्रोग्राम लेकर आई है। अब आपको रॉयल एनफील्ड […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 21, 2023 17:21
Share :
Royal enfield rental program price,Royal enfield rental program near me,Royal enfield rental program cost,royal enfield accessories,royal enfield events,royal enfield warranty terms and conditions,royal enfield offer,Bike rent fare per month,Bike rent fare per day,bike rent in delhi price,bike rental near me,bike on rent in delhi on monthly basis,cheapest bike rental in delhi,bike rent in delhi for ladakh,

Royal Enfield बाइक की सवारी करना युवाओं का सपना होता है। किसी बजट बाइक के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा होती है। इसी वजह से कुछ लोग चाह कर भी रॉयल एनफील्ड की बाइक नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे लोगों के ध्यान में रखते हुए कंपनी एक रेंटल प्रोग्राम लेकर आई है।

अब आपको रॉयल एनफील्ड की बाइक चलाने के लिए इस पर लाखों रुपये खर्च कर खरीदने की जरूरत नहीं है। रेंटल प्रोग्राम के तहत इसे किराए पर लेकर बाइक की सवारी कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि रेंट पर लेने के लिए किस चीज की जरूरत पड़ेगी।

---विज्ञापन---

इन शहरों में Royal Enfield रेंटल प्रोग्राम का उठा सकते हैं लाभ

Royal Enfield रेंटल प्रोग्राम के तहत केवल 25 शहरों में बाइक की सवारी कर सकते हैं। इनमें बड़े शहर देहरादून, मनाली, धर्मशाला, लेह, दिल्ली, जयपुर, जैसलमेर, हरिद्वार और चेन्नई शामिल हैं। आगे चलकर इस लिस्ट में और भी जगह को शामिल करने की योजना है। इन शहरों में बाइक रेंट पर लेने से पहले कुछ नियम और शर्तों को मानने होंगे। रेंटल प्रोग्राम के तहत अभी तक 40 से अधिक ऑपरेटर लगभग 300 बाइक को जोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बाइक की गर्म सीट से मिलेगी छुट्टी, बस एक टच से होगा काम! जानें इस खास फीचर के बारे में

---विज्ञापन---

ऐसे किराए पर लें बाइक

बाइक किराए पर लेने की प्रक्रिया को बहुत ही यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। इसके लिए सबसे पहले Royal Enfield Rental Program की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बाइक को सेलेक्ट कर अपने शहर की जानकारी, पिकअप डेट, ड्रॉप ऑफ डेट पर टैप कर डिटेल्स डालें। इसके बाद आप हर दिन के हिसाब से इसे कहीं भी ले जा सकते हैं।

इस फॉर्म को भरना न भूलें

पहली बार रेंट पर बाइक लेने से पहले सभी यूजर को ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी है। इससे ऑपरेटर की डिटेल मिल जाती है और ऑपरेटर को ग्राहक की जानकारी मिल जाती है। शुरू में सिक्योरिटी मनी के रूप में कुछ पैसे भी ऐप में एड करना जरूरी है। आपको बताते चलें कि अलग- अलग लोकेशन के लिए किराया शुल्क अलग है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 21, 2023 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें