देश में अब काफी एडवांस्ड गाड़ियां आने लगी हैं। सरकार के जोर देने पर कार कंपनियों में सभी गाड़ियों में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड देने शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे भी अब कारों के बेस मॉडल में आना शुरू हो गये हैं। लेकिन सेफ्टी फीचर्स के चलते इनकी कीमत में थोड़ा इजाफा जरूर हुआ है। अब ज़माना SUVs का है और लोग हैचबैक और सेडान की जगह इसी सेगमेंट में पैसा लगा रहे है। अगर आप भी एक ऐसी ही सस्ती और सेफ कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे है तो यहां हम आपको 3 सबसे बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं…
Hyundai Exter
- कीमत: 5.99 लाख से शुरू
हुंडई मोटर इंडिया की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकती है। डिजाइन के मामले में यह बहुत ज्यादा इंप्रेस नहीं करती लेकिन इसका इंटीरियर और स्पेस काफी अच्छा है।5 लोगों के बैठने की इसमें जगह मिल जाती है। Exter में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है 83PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। एक लीटर में यह कार 19 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। सेफ्टी में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। इस गाड़ी की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Punch
- कीमत: 6.13 लाख से शुरू
टाटा पंच एक अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी है। पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 86PS पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह कार 19 किलोमीटर का माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इसमें 2 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। पंच अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। इसका डिजाइन भले ही इम्प्रेस नहीं करता। सेफ्टी के इसे 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है।
Nisaan Magnite
- कीमत: 6.14 लाख से शुरू
निसान मैग्नाइट का डिजाइन इम्प्रेस करता है पर इंटीरियर बेहद खराब है। 5 लोगों के बैठने की जगह आपको मिल जाएगी। Magnite में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये इंजन 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 20kmpl तक की माइलेज आपको नई मैग्नाइट ऑफ़र करती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। सेफ्टी में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसकी कीमत 6.14लाख रुपये से शुरू होती है।