अगर आप गर्मी में गाडीसे ज्याद ट्रेवल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में गर्मी और भी बढ़ेगी। गर्मी में घर से बाहर निकाना मुश्किल हो जाता है। गर्मी में गाड़ी सबसे ज्यादा ब्रेक डाउन का शिकार होती है। गर्मी में अक्सर गाड़ी ओवर हीटिंग की चपेट में आकर बंद हो जाती है। लगतार ओवर हीट होने की वजह से कार में आग लगने का खतरा भी बढ़ सकता है। अब ऐसे में कार की रेगुलर सर्विस के साथ कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है सफ़र के दौरान आपको कोई दिक्कत ना हो और आप बिना की दिक्कत के अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकें।
रेडिएटर की सफाई करें
गर्मी में इंजन के पास लगे रेडिएटर की सफाई अगर समय पर होती रहे तो गाड़ी भी बिना किसी दिक्कत के आराम से चलती है और परफॉरमेंस भी बेहतर बनी रहती है। इंजन और कूलेंट को ठंडा रखने के लिए रेडिएटर सही होना जरूरी है। अगर रेडिएटर साफ़ नहीं होगा तो इंजन के गर्म होने की सम्भावना अधिक बढ़ जायेगी। इसलिए समय-समय पर इसे साफ़ करते रहें। अगर लंबी दूरी पर जा रहे हैं तो सफ़र के दौरान बीच-बीच में छोटे ब्रेक जरूर लें। 15-20 मिनट तक गाड़ी बंद करें ताकि इंजन ठंडा हो सके। इतना ही नहीं सफर के दौरान इसके अलावा पानी की बोतलें और एक्स्ट्रा कूलेंट बॉक्स साथ लेकर चलें।
Coolant की सही मात्रा
गाड़ी को ठंडा रखने के लिए कूलेंट का बड़ा रोल होता है। इसलिए कूलेंट (Coolant) की मात्रा सही रखें और एक बोटल हमेशा साथ रखें। अगर कूलेंट लीक होता नजर आये तो तुरंत ठीक करवा लें वरना बाद में यह काफी नुकसानदायक हो सकता है। कूलेंट ही इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है कूलेंट अगर सही होगा तो आपकी कार गर्मी में भी ओवरहीट नहीं होगी। Coolant हमेशा अच्छी कंपनी का होना जरूरी है। दरअसल हल्की क्वालिटी या सस्ते कूलेंट की वजह से इंजन लो काफी नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: इन दो कंपनियों का इलेक्ट्रिक कार बाजार पर 70% कब्जा! ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये कार