---विज्ञापन---

Car Emergency Gadgets: अपनी कार में जरूर रखें ये 3 Gadgets,  इमरजेंसी में आएंगे काम

Car Emergency Gadgets: अगर आप अपनी खुद की कार से बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं, तो आप अपनी कार में इन इमरजेंसी गैजेट्स को रख सकते हैं। जो आपके काफी काम आ सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 12, 2024 11:12
Share :
Car Emergency Gadgets
अपनी कार में इन 3 Car Emergency Gadgets को जरूर रखें

Car Emergency Gadgets: अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान करना या कही लॉग ड्राइविंग पर जाना किसे पसंद नहीं होता। अगर बात आए अपनी कार से ट्रैवल करने की तो और मजा आता है। क्योंकि फिर आप अपनी मर्जी से कही भी और कभी भी जा सकते हैं।

जो लोग शहरों में रहते हैं वह घूमना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ट्रैवल करते समय बिन बुलाए (Travel Car Emergency Gadgets) मुश्किलें हमारे सामने आ जाती हैं, जिनके लिए हम उस समय बिल्कुल तैयार नहीं होते।

---विज्ञापन---

ऐसी प्रॉब्लम से बचने के लिए आज हम कुछ दमदार कार गैजेट्स लेकर आए हैं, जो आपकी इमरजेंसी में आपके काम आ (Car Emergency Gadgets) सकते हैं। आइए जानते हैं उन कार इमरजेंसी गैजेट्स के बारे में जिन्हें आपको ट्रेवल करते समय अपनी कार में रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Free VIP Number: फ्री में मिलेगा यूनिक मोबाइल फोन नंबर! 

---विज्ञापन---

इमरजेंसी कटर (Emergency Cutter)

सबसे पहले हम बात कर रहे हैं एमर्जेन्सी कटर की जो ट्रैवल के समय आपके बहुत काम आ सकता है। ये कटर देखने में जितना छोटा है इसके काम उतने ही बड़े हैं। कभी इमरजेंसी में आपकी सीट बेल्ट न खुले या आप शीशा तोड़कर भागना चाहते हों, तो ये कटर आपके काफी काम आ सकता है।

इस कटर से आप एक सेकंड में अपनी सीट बेल्ट को कट कर सकते हैं और ये इतना मजबूत है कि एक बार शीशे (Emergency Cutter) पर इसके वार से शीशा टूट सकता है। इसकी खास बात है कि ये काफी किफायती है। इसे आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खरीद सकते हैं। अमेजन पर ये कार गैजेट 369 रुपये की कीमत पर मिल रहा है।

वाटर कैन  (Water Can)

अगर आप ट्रैवल करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और लॉन्ग ट्रिप्स पर जाते हैं, तो उस समय आपको पानी की बॉटल लेने के लिए बीच-बीच में काफी बार रुकना पड़ता है। जिससे कार में बहुत सारी बॉटल्स (Water Can) इकठी हो जाती है। आज हम इस प्रॉब्लम का एक सलूशन आपके लिए लेकर आए हैं जिसका नाम है 20 लिटिर का वाटर कैन।

इस वाटर कैन को आप अपनी कार की डिक्की में रख सकते हैं और ये काफी मजबूत है। इसके सेंटर में वॉशर लगा हुआ है जिससे ये कभी लीक नहीं होगा। साथ ही इस वाटर कैन के साथ एक पाइप भी मिलता है, जिससे आप डिक्की में रखे-रखे पानी ले सकते हैं। इसे आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खरीद सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत 1599 रुपये है।

ये भी पढ़ें :- Winter Car Tips: सर्दियों में कार स्टार्ट करने में आती है दिक्कत! 

टायर इन्फ्लेटर (Tyre Inflator)

ट्रैवल के टाइम कब टायर में हवा निकल जाएपता ही नहीं चलता। इस समस्या का सामना हमे कभी भी करना पड़ सकता है, तो ऐसी सिचुएशन के लिए हमे हमेशा तैयार रहना चाहिए। आज हम आपकी इस प्रॉब्लम (Tyre Inflator Use) के सलूशन के लिए टायर इन्फ्लेटर लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप कई भी और कभी भी एक बटन ऑन करके अपने कार के टायर में हवा भर सकते हैं।

इसमें आपको एक स्माल लाइट और तीन स्क्रू मिल जाते हैं। साथ ही इस टायर इन्फ्लेटर में आपको टाइप सी चार्जर मिल जाता जाता है। इस टायर इन्फ्लेटर से आप एक चार्ज में 2-3 टायर में आराम से हवा भर सकते हैं। इस गैजेट को आप अमेजन पर 2790 रुपये में खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Mehak Jain

First published on: Jan 12, 2024 11:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें