BYD Sealion 7 Price announced: चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD Sealion 7 से पर्दा उठाया था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा उठा दिया है। यह दो वेरीएंट में उपलब्ध है, इसके Premium वेरीएंट की कीमत 48.90 लाख रुपये है जबकि इसके Performance की कीमत 54.90 लाख रुपये है। भारत में BYD तेजी से काम कर रही है लेकिन इसकी आफ्टर सेल्स सर्विस बहुत बेहतर नहीं है। कंपनी को अभी काम करने की काफी जरूरत है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स…
1000 बुकिंग मिली
BYD Sealion 7 की बुकिंग 18 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई थी। और अब तक इसे 1000 बुकिंग मिल चुकी है। कीमत की घोषणा के बाद अब इस कार की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू की जायेगी। लेकिन ध्यान रहे कि इसकी 70,000 यूनिट की बुकिंग तक ही यह कीमत मान्य होगी।
BYD Sealion 7: बैटरी और रेंज
BYD Sealion 7 में 82.56 kWh का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 567 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसमें लगी मोटर सिर्फ 4.5 सेकेंड के अंदर 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने की पावर रखती है। कार में 390 किलोवाट की पावर वाला मोटर दिया गया है, जो 690 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। अगर आप लंबी रेंज के लिए एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। गाड़ी को ऑल व्हील ड्राइव के साथ ही रियर व्हील ड्राइव के विकल्प में खरीदा जा सकेगा।
BYD Sealion 7 के टॉप फीचर्स
BYD की नई Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV में कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। इस गाड़ी में 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और व्हीकल टू लोड जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा नापा लेदर सीट, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्हीकल टू लोड और 12 स्पीकर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Nissan Magnite: 6 लाख की कार पर 70000 का डिस्काउंट, 6 एयरबैग्स के साथ Punch से असली मुकाबला