TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

माइलेज में Champion है यह कार, सिंगल चार्ज में देती है 610 km की रेंज, कीमत बस इतनी सी 

EV Cars: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD ने धांसू फीचर्स के साथ अपनी नई BYD Qin PLUS का Champion Edition पेश किया है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 610 km चलती है। यह कार महज 3 सेकंड में 50 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। एसी की पावर खपत 40 % […]

BYD Qin PLUS EV 2023 Champion Edition
EV Cars: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD ने धांसू फीचर्स के साथ अपनी नई BYD Qin PLUS का Champion Edition पेश किया है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 610 km चलती है। यह कार महज 3 सेकंड में 50 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

एसी की पावर खपत 40 % तक कम हो जाती है

कार में 150 W की मोटर दी जा रही है। जो 12.5 kWh की पावर देती है। कार में CLTC कॉम्प्रिहेंसिव वर्किंग कंडीशन सिस्टम है। इसके अलावा एक्सटेंडेट टेम्परेचर रेंज और हाई एफिशिएंसी हीट पंप सिस्टम दिया गया है। जिससे जब तापमान कम होता है तो इसके एसी की पावर खपत 40 % तक कम हो जाती है। और पढ़िए – 1 मई से बढ़ेगी Tata की कारों की कीमत, जानें वजह और कितने बढ़ेंगे दाम

8.8 इंच का LCD पैनल मिलता है

BYD Qin PLUS EV 2023 Champion Edition 6 मॉडल्स में आता है। यह शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसका टॉप मॉडल 21 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलता है। चीन कार निर्माता कंपनी BYD ने इसमें ई-प्लेटफॉर्म 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें 8.8 इंच का LCD पैनल मिलता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---