---विज्ञापन---

Used Car: 4 लाख में मिल रही 8.88 लाख वाली Maruti Baleno! यहां से खरीदने पर फायदा

Used Car: अगर आप एक सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बलेनो के कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 6, 2025 09:29
Share :

Used Maruti Baleno: भारत में सेकंड हैंड कारों का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। अब तो नए मॉडल भी काफी किफायती दाम में आने लगी हैं। अब चूंकि एक एंट्री लेवल कार की कीमत कम से कम 5 लाख रुपये की कीमत में आने लगी हैं ऐसे में जिन लोगों का बजट एक नई कार का नहीं है तो आप सेकंड हैंड कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। देश में मारुति बलेनो खूब पसंद की जाती है, लेकिन इस को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

---विज्ञापन---

2016 Maruti Suzuki Baleno Zeta AT Petrol

Spinny पर साल 2016 की मारुति सुजुकी बलेनो Zeta AT पेट्रोल उपलब्ध है। जिसकी डिमांड 4 लाख रुपये है और आप इसे 7280 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। यहां हम आपको बता दें कि Baleno Zeta AT के इसी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.88 लाख रुपये है। खैर, Used बलेनो कार कुल 91,000 किलोमीटर चली है। यह कार गज़ियाबाद में उपलब्ध है। यह कार ग्रे कलर में उपलब्ध है। यह एक 3rd Owner कार है। इसका RTOUP का है। इस कार की Insurance वैलिडिटी Jan 2026 तक है।

---विज्ञापन---

2015 Maruti Suzuki Baleno Delta Petrol

Spinny पर ही एक साल 2015 की मारुति बलेनो डेल्टा पेट्रोल मौजूद है और यह कार 47 हजार किलोमीटर चली है। यह मैन्युअल वेरिएंट में है। यह कार गुरुग्राम में है। कार की डिमांड 4.08 लाख रुपये है इस कार को आप 7426 रुपये है यह एक 2nd Owner मॉडल है। कार सफ़ेद कलर में उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए Spinny संपर्क का सकते हैं।

 

बरतें सावधानी

कोई भी पुरानी कार खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है वरना आगे चलकर नुकसान भी हो सकता है। पुरानी कार को स्टार्ट करके जरूर चेक करें और अगर कार का टेम्प्रेचर नॉर्मल है तो आगे बढ़ें। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें। गाड़ी के साइलेंसर के निकलने वाले धुंए के रंग पर ध्यान दें। यदि धुंए का रंग नीला, काला है तो यह इस बात का संकेत है कि इंजन में कोई खराबी है। इसके अलावा इंजन में ऑयल लीकेज की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी की RC, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर्स को ठीक से चेक करें।

यह भी पढ़ें: Maruti की इस सबसे सस्ती 7 सीटर कार का देश हुआ दीवाना, 27km माइलेज और बिक्री 1 लाख के पार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 04, 2025 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें