TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

BMW X1 sDrive18i M Sport भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स से लेकर सब कुछ

BMW X1 sDrive18i M Sport: जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी X1 sDrive18i M Sport SUV भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप और ऑनलाइन लोग इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी जून 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। […]

BMW X1 sDrive18i M Sport
BMW X1 sDrive18i M Sport: जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी X1 sDrive18i M Sport SUV भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप और ऑनलाइन लोग इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी जून 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।

अटैक्ट्रिव इंटीरियर और फीचर्स

BMW X1 sDrive18i M Sport की एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपये है। इसके एक्सटीरियर में किडनी ग्रिल और स्लिम एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें हाई बीम असिस्टेंट और रियर एलईडी टेललाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स हैं। और पढ़िए –एक बार चार्ज होने पर 300 Km चलेगी, 10 लाख से कम कीमत, अप्रैल में आ रही MG की Comet EV, जानें फीचर्स

7 स्पीड ड्यूल क्लच सेटअप मिलता

इसमें 1.5 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 134 bhp की पावर और 230 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह लग्जरी कार 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 7 स्पीड ड्यूल क्लच सेटअप मिलता है।

और पढ़िए –MG Comet EV: सबसे सस्ती ईवी कार लॉन्च, एक पिज्ज़ा की कीमत के बराबर खर्च पर महीने भर चलेगी, जानें किस डेट से बुकिंग

ब्लैक हाई-ग्लॉस इंसर्ट्स के साथ व्हीकल कलर

इसमें BMW कनेक्टेड ड्राइव, कर्व्ड डिस्प्ले, हाई बीम असिस्टेंट और एक्टिव सीट्स, डिजिटल की प्लस रिवर्सिंग असिस्टेंट दिया गया है। इसमें लेदर स्टीयरिंग व्हील, अलॉय व्हील और स्पोर्टी इंटीरियर है। पैनल में एम-स्पेसिफिक डिजाइन है और ब्लैक हाई-ग्लॉस इंसर्ट्स के साथ व्हीकल कलर में आते हैं। मॉडल में डबल-स्पोक स्टाइल में 18-इंच एलमाइट-अलॉय व्हील हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.