BMW X1 sDrive18i M Sport: जर्मन कार निर्माता कंपनीBMWने अपनी X1 sDrive18i M Sport SUV भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप और ऑनलाइन लोग इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी जून 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।
इसमें 1.5 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 134 bhp की पावर और 230 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह लग्जरी कार 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 7 स्पीड ड्यूल क्लच सेटअप मिलता है।
इसमें BMW कनेक्टेड ड्राइव, कर्व्ड डिस्प्ले, हाई बीम असिस्टेंट और एक्टिव सीट्स, डिजिटल की प्लस रिवर्सिंग असिस्टेंट दिया गया है। इसमें लेदर स्टीयरिंग व्हील, अलॉय व्हील और स्पोर्टी इंटीरियर है। पैनल में एम-स्पेसिफिक डिजाइन है और ब्लैक हाई-ग्लॉस इंसर्ट्स के साथ व्हीकल कलर में आते हैं। मॉडल में डबल-स्पोक स्टाइल में 18-इंच एलमाइट-अलॉय व्हील हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें