---विज्ञापन---

ऑटो

1.50 लाख से कम में यंग राइडर्स के लिए बेस्ट बाइक्स, डिजाइन कर देगा दीवाना

Best High Performance bikes: अगर आप एक हाई परफॉरमेंस बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको तीन ऐसे बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जो आपके बाइक चलाने के अनुभव को बेहतर बना सकती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 4, 2025 12:47

Best high performance bikes: वैसे तो भारत में 100cc-125cc इंजन वाली बाइक्स की ही डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। लेकिन बाइकिंग का असली मज़ा और पावर इनमें नहीं मिलता। ऐसे में बड़े इंजन वाली बाइक्स बेस्ट ऑप्शन माँमानी जाती हैं। बाजार में 160cc इंजन से लैस बाइक्स काफी पसंद की जारी हैं। ऑप्शन भी बहुत ज्यादा नहीं है पर जितने भी मॉडल बाजार में हैं उनमें से 3 सबसे अच्छे मॉडल हम आपके लिए लेकर आये हैं। आइये जानते हैं..

Hero Xtreme 160R 4V

  • कीमत: 1.11 लाख रुपये से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 160R 4V  एक अच्छा मॉडल है जो यूथ को काफी पसंद भी आ रही है।  इस बाइक का डिजाइन और इसके फीचर्स काफी अच्छे है जो डेली यूज़ में उपयोगी भी हैं। बाइक में LCD मीटर कंसोल दिया है। इसमें कई तरह की जानकारियां आपको मिलती है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 163cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जोकि ऑयल-कूल्ड है, और यह इंजन 16.9 Ps की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसकी कीमत 1.11 लाख रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

Bajaj Pulsar N160

  • कीमत: 1.21 लाख रुपये से शुरू

बजाज ऑटो की Pulsar N160 अब पहले से बेहतर हुई है। यूथ को ध्यान में रखते हुए बाइक को डिजाइन किया है। परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 164.82cc, ऑयल कूल्ड इंजन लगा है जो 16PS की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बजाज का दावा है कि हर तरह के मौसम में यह इंजन बढ़िया चलेगा। नई पल्सर में USD फोर्क्स सस्पेंशन पावर दिए हैं, ये सस्पेंशन टूटी सड़कों पर राइडर को झटकों से बचाते हैं और स्मूथ राइड देते हैं। बाइक की कीमत 1.21लाख रुपये है।

TVS Apache RTR 160 4V

  • कीमत: 1.24 लाख रुपये से शुरू

काफी लंबे समय से TVS Apache RTR 160 4V ने ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है। इंजन की बात करें, तो TVS Apache RTR 160 4V में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.24 लाख से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta में आये दो नए वेरिएंट्स, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 04, 2025 07:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें