गर्मी का मौसम आ गया है, दिन के समय मौसम काफी गर्म हो जाता है। इस गर्म मौसम में CNG कार को चलाते समय देखभाल बेहद जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकित है। इतना ही नहीं CNG कार चलाते समय अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी CNG कार इस गर्मी में ब्रेक डाउन का शिकार ना हो और आपको बेहतर परफॉरमेंस दे तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद अबित हो सकते है।
CNG कार में ना करें Smoking
अगर आपकी आदत कार में स्मोकिंग करने की है तो इस आदत को तुरंत बदल लें, और अगर आपकी कार CNG है तो फिर आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है ।CNG कार में तो स्मोकिंग करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अगर कार में जरा सी लीकेज हुई कार में आग लगने का खतरा बढ़ जाएगा। वैसे भी हेल्थ के लिए नुकसानदायक है।
CNG भरवाते समय करें ये काम
जब भी गाड़ी में CNG भरवाने जाएं तो इंजन को हमेशा बंद रखें और गाड़ी से बाहर निकल जायें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो CNG ठीक से नहीं भर पाएगी। कई मामलों में देखने को आता है कि CNG भरते समय कार में आगा लग जाती है और कार में बैठे लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसलिए CNG भरवाते समय गाड़ी से थोड़ी दूरी बना कर रखें।
सस्ती CNG किट बना लें दूरी
अक्सर लोग थोड़े पैसे बचाने के लिए मार्केट में मौजूदा लोकल और सस्ती CNG किट लगवा लेते हैं जो आगे चलकर घातक साबित हो सकती है। इसलिए फैक्ट्री फिटेड CNG कार ही खरीदनी चाहिए। लेकिन अगर ऐसा संभव नही है तो आप अपनी पेट्रोल कार में सिर्फ ओरिजिनल CNG किट का ही इस्तेमाल करें। गलती से भी लोकल और चाइनीज CNG किट लगवाने से बचें। Authorized जगह से ओरिजिनल किट ही इंस्टाल करवाएं। सस्ती या नकली CNG किट सेफ्टी के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं होती।
यह भी पढ़ें: TVS Sport का नया अवतार, मोबाइल भी होगा चार्ज, कीमत 60 हजार से शरू