TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Best Car Gadgets: कार में लगाएं ये 3 शानदार Gadgets, ड्राइविंग का मजा होगा डबल

Best Car Gadgets Under 4000 Rupees in India : क्या आप भी अपनी कार को सस्ते में अपग्रेड करना चाहते हैं? तो आज हम आपके लिए 3 जबरदस्त गैजेट्स लेकर आये हैं।

Best Car Gadgets Under 4000 Rupees in India: क्या आप भी रोजाना कार ड्राइव करते हैं? तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गैजेट्स की एक लिस्ट लेकर आये हैं जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को शानदार बना देंगे। खास बात यह है कि इन सभी गैजेट्स की कीमत भी 4 हजार रुपये से कम है। इतनी कम कीमत होने के बावजूद ये गैजेट्स काफी कमाल के हैं। आप इन्हें ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Dash Cam

लिस्ट के पहले गैजेट की बात करें तो इसमें हमने Dash Cam को शामिल किया है। डैश कैम लगाने के बहुत से फायदे हैं जिसे जानकर आप भी इसे खरीदे बिना नहीं रह पाएंगे। डैश कैम के जरिये आप अपनी ड्राइविंग को कैप्चर कर सकते हैं और अगर कोई एक्सीडेंट होता है तो ऐसे में ये आपकी काफी मदद कर सकता है इससे आप मिनटों में जान सकते हैं कि गलती किसकी थी। साथ ही आप किसी सुंदर नजारे को भी इसके जरिए रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसकी कीमत 3,490 रुपये से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान

Portable Car Handsfree Bluetooth

इस गैजेट के जरिए आप अपने नार्मल म्यूजिक सिस्टम को ब्लूटूथ सिस्टम में बदल सकते हैं। हालांकि आजकल ज्यादातर म्यूजिक सिस्टम ब्लूटूथ से लैस होते हैं लेकिन अगर आपकी गाड़ी में लगा सिस्टम कुछ पुराना है तो आप इसे पोर्टेबल कार हैंड्सफ्री ब्लूटूथ के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट से आप इसे सिर्फ 399 रुपये में खरीद सकते हैं।

pebble Grip 10W Wireless Car Charger

कार में फोन माउंट के साथ अगर वायरलेस चार्जिंग भी मिल जाये तो मजा ही आ जाए। गूगल मैप का कार में यूज करते वक्त फोन माउंट काफी काम आता है ऐसे में हम आपके लिए एक जबरदस्त फोन माउंट लेकर आये हैं जिसे आप क्रोमा से सिर्फ 1,194 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Google, पेटीएम के बाद अब ये कंपनियां करने जा रहीं छंटनी


Topics:

---विज्ञापन---